उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर में इस मस्जिद को कर दिया गया सील और नियाजउद्दीन-यूनुस भेजे गए जेल…

ब्यूरो रिपोर्ट मुजफ्फरनगर यूपी

 मुजफ्फरनगर में इस मस्जिद को कर दिया गया सील और नियाजउद्दीन-यूनुस भेजे गए जेल, क्यों हुआ ये एक्शन?

 उत्तर प्रदेश । मुजफ्फरनगर में पुलिस-प्रशासन ने एक मस्जिद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है. दरअसल यहां मस्जिद का निर्माण करवाया जा रहा था. मगर प्रशासन की तरफ से इसकी अनुमति नहीं दी गई थी. मामले की जांच बैठी और फिर ये एक्शन हुआ.

 मुजफ्फरनगर में पुलिस प्रशासन ने एक मस्जिद के खिलाफ कार्रवाई की है. इस मस्जिद को सील कर दिया गया है. इसी के साथ 2 लोगों को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. अब ये मामला चर्चाओं में आ गया है. जानिए आखिर मुजफ्फरनगर की इस मस्जिद के खिलाफ पुलिस ने क्यों कार्रवाई की है?

 क्यों हुई मस्जिद के खिलाफ कार्रवाई?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस मस्जिद के खिलाफ एक्शन लिया गया है, वह मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र स्थित मोरना गांव में है. आरोप है कि मस्जिद का निर्माण बिना शासन की परमिशन से हो रहा था. इसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन को मिली थी. मौके पर जब पुलिस-प्रशासन के लोग पहुंचे तो मामले की जांच शुरू हुई. मामले की जांच के बाद पुलिस-प्रशासन ने मस्जिद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. दरअसल जांच में भी पाया गया कि मस्जिद का निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा था.

इन्हें भेजा गया जेल

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध मस्जिद को सील कर मौके से मस्जिद संरक्षक नियाजउद्दीन और प्लाट मालिक यूनुस को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ केस दर्ज करते हुए दोनों को जेल भी भेज दिया है.

 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बगैर शासन की अनुमति के किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण कराया जाना अवैध है. इसके चलते ही मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन के द्वारा बन रही इस अवैध मस्जिद पर कार्रवाई की गई है.

 

एसपी ग्रामीण ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया, मोरना में बिना परमिशन के मस्जिद निर्माण की सूचना मिली थी. मामले की जांच की गई तो पाया गया कि निर्माण अवैध तरीके से किया जा रहा था. संपत्ति को सील कर दिया गया है. इसी के साथ शांति भंग के आरोप में नियाजउद्दीन और यूनुस के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!