लोकायुक्त का छापा: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया सहकारिता विभाग का भ्रष्ट इंस्पेक्टर, इस काम के एवज में मांगी थी घूस
ब्यूरो रिपोर्ट मध्यप्रदेश
सागर। मध्य प्रदेश के सागर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। सहकारिता विभाग में पदस्थ सहकारी निरीक्षक को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी ने खाघान्न वितरण के भुगतान के एवज मे घूस मांगी थी। जिसकी शिकायत मिलने के लोकायुक्त की टीम ने एक्शन लिया।
कमीशन के एवज में मांगे 6 हजार रुपए
लोकायुक्त निरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि आवेदक रोहित दुबे राशन दुकान का संचालन करते हैं। राशन वितरण के रूप में उन्हें कमीशन मिलती है। जब इसका पैसा निकालने के लिए गए तो सहकारी निरीक्षक प्रभाकर कंड्या ने उसके एवज में 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
रंगे हाथ दबोचा गया सहकारी निरीक्षक
आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की। जिसके बाद मामले की जांच की गई। इस दौरान आरोपी सही पाया गया और छापा मार कार्रवाई कर रंगे हाथ दबोचा गया। फ़िलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।