मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में युवती ने दो बार कर दिया आवेदन…
ब्यूरो रिपोर्ट बिजनौर
बिजनौर/ कोतवाली देहात। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक युवती ने तीन साल में दो बार आवेदन किया। मामला पकड़ में आया तब युवती को अपात्र माना गया। विभाग की ओर से युवती द्वारा पहले लिए गए अनुदान के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
विकासखंड के एक गांव निवासी युवती ने 2021 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन किया था। इसके बाद 30 हजार रुपये का अनुदान युवती के विवाह के लिए दिया गया था। वर्ष 2024 में फिर से युवती ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन किया?
ग्राम पंचायत सचिव की ओर से फॉर्म अग्रेषित कर दिया गया। मगर, एडीओ पंचायत द्वारा किए गए सत्यापन में मामला पकड़ में आ गया। युवती को अपात्र घोषित कर दिया गया। अब विभाग द्वारा यह पता किया जा रहा है कि तीन वर्ष पूर्व लिए अनुदान के बावजूद विवाह हुआ था या नहीं।
दोनों आवेदनों में विवाह होने वाले दोनों लड़कों का नाम और पते अलग अलग है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मनवीर सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया था, जिसके बाद युवती अपात्र घोषित कर दिया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि युवती सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई है। इस बार उसे कोई लाभ नहीं मिल पाया है। मामले की जांच कराई जा रही है।