
बाइकों की टक्कर में दो दोस्तों की जान गई
बिजनौर /कोतवाली देहात। दो बाइकों की टक्कर में देहरादून और अमरोहा निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति भी घायल हो गया।
देहरादून के राजमंडी लाइन साउथ रोड मसूरी निवासी संदीप पुत्र अतवीर बाइक से नहटौर की ओर जा रहा था। उसके साथ अमराेहा जिले के थाना गजरौला के गांव पिपलौती निवासी नमन पुत्र मुकेश भी था। उनके आगे प्रमोद निवासी ग्राम नवादा चौहान थाना नहटौर अपनी बाइक से जा रहा था।
ग्राम शहबाजपुर के पास संदीप की बाइक पीछे से प्रमोद की बाइक से टकरा गई। दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग नीचे गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को पीएचसी कोतवाली लेकर आई। वहां चिकित्सक ने संदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि नमन को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाद में उसकी भी मौत हो गई।
तीसरे घायल प्रमोद का पीएचसी में उपचार चल रहा है। मृतकों की जेब से मिले आईडी कार्ड से उनकी पहचान हुई।
पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था। दोनों मृतक आपस में दोस्त बताए गए हैं।