पिता की मौत के बाद चार भाइयों ने ले ली मृतक आश्रित की नौकरी बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप
ब्यूरो रिपोर्ट

अमानीगंज। खंडासा यह रामनगर अमावासुफी गांव निवासी चार भाइयों पर पिता की मौत के बाद कूट रचित दस्तावेज तैयार कर नौकरी हासिल करने का एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया । जिससे बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
पूरे मामले का खुलासा शनिवार को गांव निवासी अवधेश शुक्ल की शिकायत पर हुआ।
ग्रामीण की शिकायतक बाद मंचा हड़कंप, रिटायर भी हो गए चारों भाई मिल रही है पेंशन ।
शिकायतकर्ता ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया कि शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज के रामनगर, अमावासुफी निवासी राम आसरे शुक्ल, राम प्रसाद शुक्ल, स्वामी प्रसाद शुक्ल, व हरिप्रसाद शुक्ल इन चारों भाइयों ने अपने पिता शीतला प्रसाद शुक्ल की सेवा कल के दौरान मृत्यु के बाद कूट रचना करके बारी-बारी से अध्यापक की नियुक्ति प्राप्त की।
उनका आरोप है की वर्तमान में चारों भाई अपनी सेवा पूरी करके सेवानिवृत्ति भी हो गए हैं। और वेतन लेने के बाद अब पेंशन भी ले रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने बीएसए से मांग है की है कि तत्काल प्रभाव से पेंशन रोक कर नियुक्ति की जांच कराकर चारों भाईयों से वेतन के रूप में हड़पी गई धनराशि की वसूली की जाय और उनके विरोध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाय ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने बताया कि इस तरह की शिकायत अभी हमारे संज्ञान में नहीं आई है शिकायत मिलने पर जांच करवाई जाएगी।