कावड़ यात्रा को लेकर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के प्रदेश मंत्री ने कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रशासन से की अपील…
रिपोर्ट बृजपाल प्रजापति बिजनौर

कावड़ यात्रा को लेकर हिंद सुरक्षा सेवा संघ के प्रदेश मंत्री ने कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रशासन से की अपील…
बिजनौर। कावड़ यात्रा को लेकर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ इकाई बिजनौर में बैठक का आयोजन किया गया। हिंदू सुरक्षा सेवा संघ अयोध्या धाम हनुमानगढ़ी प्रदेश मंत्री ऋषि त्यागी ने यात्रा की तैयारी की सुविधा पर जोर दिया प्रशासन से अनुरोध किया की कांवड़ यात्रा को लेकर किसी भी शिवभक्त को कोई भी असुविधा नहीं होनी चाहिए । मंत्री त्यागी ने कहा कि आगामी दिनों कावड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। बैठक में आए संगठन के कार्यकर्ताओं ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए चिंता की। बैठक में प्रशासन से भी यह अपील की गई है कि प्रशासनिक अधिकारी डीजे और शिवरों के नाम पर सेवार्थियों और कांवड़ियों पर अनावश्यक दबाव न डालें। कांवरिया के गंतव्य वाले रास्ते पर कोई भी मीट की दुकान या शराब की दुकान यात्रा से पहले बंद हो जानी चाहिए। जिला प्रभारी बिजनौर रॉबिन चौधरी ने कहा कि हरिद्वार उत्तराखंड से शिव भक्त कावड़ लेकर चलते हैं जो जनपद बिजनौर के मुख्य द्वार चिड़ियापुर भागूवाला में उनका प्रथम आगमन उत्तर प्रदेश में होता है जहां से वह पैदल चलकर मोटा महादेव होते हुए नजीबाबाद कोतवाली और नूरपुर अफजलगढ़ चांदपुर धामपुर से होते हुए अपने गंतव्य स्थान को पहुंचते हैं। चौधरी ने जनपद बिजनौर के प्रशासन से यह अपील की कि कोतवाली देहात में एक ब्रिज निर्माण चल रहा है जहां पर सडके खस्ताहाल पड़ी हुई है उस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए कि किसी भी शिवभक्त को कोई हानि न पहुंचे। बैठक में हिंदू सुरक्षा सेवा संघ इकाई बिजनौर के पदाधिकारी जिला प्रभारी रोबिन चौधरी, जिला मंत्री मनोज कुमार चौहान मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी, ब्लॉक कोतवाली अध्यक्ष रोहित चौधरी, कोतवाली ब्लॉक प्रभारी नंदकिशोर सैनी आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।