उत्तर प्रदेश

व्यापारी को कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी मौके पर मौत ,एक गंभीर घायल

रिपोर्ट बृजपाल प्रजापति कोतवाली

बिजनौर/कोतवाली देहात/। सुबह की सैर पर निकले दो व्यापारियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों व्यापारी उछल कर दूर जा गिरे, जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हुआ। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया।

ग्राम पित्तन हेड़ी निवासी सतीश बिश्नोई और वीरेंद्र बिश्नोई शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। सड़क किनारे पैदल चलते हुए करौंदा पचदू स्थित भट्ठे के पास पहुंचे तो नहटौर की ओर से आ रही कार ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। सतीश बिश्नोई (55) पुत्र रघुवीर सिंह टक्कर लगते ही उछलकर काफी दूर जा गिरे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि वीरेंद्र बिश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात लेकर आए जहां चिकित्सकों ने सतीश बिश्नोई को मृत घोषित कर दिया। वहीं वीरेंद्र बिश्नोई की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जिनका बिजनौर के निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है।

सतीश बिश्नोई (55) पुत्र रघुवीर सिंह टक्कर लगते ही उछलकर काफी दूर जा गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र बिश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने सतीश बिश्नोई को मृत घोषित कर दिया। वहीं वीरेंद्र बिश्नोई की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उनका बिजनौर के निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है। 

 

मृतक सतीश बिश्नोई की कोतवाली देहात में गाड़ी के पार्ट्स की दुकान है। जबकि वीरेंद्र बिश्नोई की कोतवाली देहात में रेत बजरी की दुकान है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस

तेज रफ्तार कार से टक्कर लगने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसकी फुटेज भी वायरल हो रही है। फुटेज में नजर आया कि सड़क किनारे पैदल चल रहे दोनों लोगों को कार साइड में आकर टक्कर मार देती है। आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं जानबूझकर तो टक्कर नहीं मारी गई। उधर पुलिस का तर्क है कि हादसा अल सुबह हुआ है, ऐसे में हो सकता है कि चालक ने रातभर कार चलाई हो और सुबह होने पर नींद की झपकी लगी हो।

 

कोतवाली से बिजनौर की ओर फरार हुआ कार चालक

हादसे के बाद कोतवाली देहात पुलिस ने 19 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि फुटेज में नजर आया कि कार हादसे के बाद कोतवाली पहुंची और फिर बिजनौर की ओर मुड़ गई। महेश्वरी जट तक कार नजर आई। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में कार का नंबर सही से नजर नहीं आ रहा है। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखाई दिया। सीसीटीवी के जरिए कार का पीछा किया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!