Blog

प्रयागराज में कोतवाली देहात निवासी मोहल्ला मोमिन नगर मौलाना उस्मान पर लाखो रूपए न देने के मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज…

प्रयागराज / बिजनौर / कोतवाली देहात: 

 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के थाना जॉर्ज टाउन में वर्तमान निवासी एडवोकेट अबरार आलम पुत्र लियाकत हुसैन सर्वोदय नगर अल्लापुर जॉर्ज टाउन प्रयागराज ने मौलाना उस्मान पर 625000 महिंद्रा थार का डाउन पेमेंट बैंक किस्त के रुपए हड़पने पर जबरदस्ती गाड़ी छीनने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

 

आपको बता दे की अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में वकालत कर रहे है प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र में बताया कि सर्वोदय नगर प्रयागराज में मै निवास करता हूं प्रार्थी के रिश्तेदार मौलाना उस्मान पुत्र सुलेमान निवासी मोहल्ला मोमिन नगर कोतवाली देहात जिला बिजनौर से काफी मधुर संबंध थे जिस कारण प्रार्थी ने दिनांक 9.11.2022 को डीटीपीएम शोरूम देहरादून से उक्त मौलाना के नाम से एक महिंद्रा थार डाउन पेमेंट अपने खाते से जमा करके निकलवाई थी क्योंकि प्रार्थी का सिविल स्कोर पूरा नहीं था प्रार्थी एवं मौलाना उस्मान के बीच कार के संबंध में एक अनुबंध पत्र दिनांक 26.6.2023 को नोटरी द्वारा किया गया था कि भविष्य में कोई भी मलिकाना विवाद न रहे तो वह साक्षी के रूप में काम आवे किंतु अब मौलाना उस्मान के मन में बेईमानी आ गई है वह प्रार्थी के द्वारा जमा की गई डाउन पेमेंट  व किस्तों के द्वारा जमा कुल रकम 625000  हड़पना चाहता है और ताकत का बल पर प्रार्थी से कार छीनना चाहता है दिनांक 14 11 2023 को मौलाना उस्मान ने अपने रिश्तेदार के फोन से धमकी दिखाई अगर तुमने मुझे कार वापस नहीं की तो मैं जबर्दस्ती गुंडो से छीनवा लूंगा या कोई भी झूठा मुकदमा लिखवा दूंगा प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र में यह भी बताया कि अपने पैसों के लिए कहा तो उसने मां बहन की गंदी-गंदी गाली दी और जान से मारने की धमकी दी प्रार्थी द्वारा जमा डाउन पेमेंट देने से मना कर दिया गया है प्रार्थी ने थाने में शिकायती पत्र  देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की पुलिस ने संबंधित धाराओं धारा 406, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है ।

Rishi Tyagi

हमारा न्यूज़ चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें 9458745571

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!