उत्तर प्रदेश

Sp ने तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया… बिजनौर

ब्यूरो रिपोर्ट

*🌄 मीडिया सेल जनपद बिजनौर 🌄*

             *दिनांक 31-10-2023*

                       *प्रेसनोट*

        जनपद बिजनौर की पीआरवी-2405 पर तैनात 1- मुख्य आरक्षी सचिन कुमार 2- आरक्षी अमित रस्तौगी 3- आरक्षी चालक अंकुर राठी द्वारा पीआरवी को रुट चार्ट प्वाइंट से हटाकर अन्य स्थान पर पीआरवी से अलग आराम करते हुये पाये गये । इनके द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अकर्मण्यता बरतने के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा 1- मुख्य आरक्षी सचिन कुमार 2- आरक्षी अमित रस्तोगी 3- आरक्षी चालक अंकुर राठी उपरोक्त को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है । इनके संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को सुपुर्द की गयी है तथा निर्देशित किया गया है कि 07 दिवस में जांच कर आख्या प्रेषित करें।

        पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!