उत्तर प्रदेश

डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा बच्चा की जफर हॉस्पिटल में हुई मौत….?

रिपोर्ट ऋषि त्यागी

डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा बच्चा की जफर हॉस्पिटल में हुई मौत

 

बॉक्स *अवैध हॉस्पिटलों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कब कसा जाएगा शिकंजा*

बिजनौर / कोतवाली देहात नजीबाबाद रोड में जफर हॉस्पिटल में डाक्टरों की लापरवाही के चलते हुए जच्चा बच्चा की मौत हो गई मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया इस घटना की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को दी गई तो मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा पूर्व में भी न जाने जफर हॉस्पिटल में हुए हैं हाथ से लगभग दो-तीन दिन पहले भी एक जच्चा बच्चा की हुई थी मौत जब इस घटना की जानकारी एसीएमओ डॉक्टर प्रमोद देशवाल को दी गई तो मौके पर डॉक्टर प्रमोद प्रमोद देशवाल ने पहुंच कर हॉस्पिटल पर बड़ी कार्य करते हुए हॉस्पिटल को सीज किया लगभग दो-तीन दिन पूर्व में भी एक जच्चा बच्चा की मौत अस्पताल में हो गई थी जब इसकी सूचना एसीएमओ डॉक्टर प्रमोद देशवाल को दी गई थी तो मौके पर एसीएमओ डॉक्टर प्रमोद देशवाल पहुंचे थे और मौके पर जाकर मोका मुआइना किया था परंतु हॉस्पिटल पर कार्यवाही न करते हुए हॉस्पिटल की ओटी को सीज कर दिया गया था और हॉस्पिटल को छोड़ दिया गया था जब इस संबंध में दिनांक 1 अगस्त को जफर हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा की मौत की सूचना एसीएमओ डॉक्टर प्रमोद देशवाल को दी गई तो एसीएमओ डॉक्टर प्रमोद देशवाल मौके पर पहुंचे और हॉस्पिटल पर कार्यवाही करते हुए हॉस्पिटल को सीज किया हॉस्पिटल सीज करने के दौरान लगभग दो-तीन दिन पूर्व में हुई घटना की जानकारी के संबंध में जब मीडिया कर्मियों ने एसीएमओ डॉक्टर प्रमोद देशवाल से सवाल पूछे तो डॉक्टर प्रमोद देशवाल अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए और वहां से चले गए

बॉक्स *आखिर स्वास्थ्य विभाग की कब खुलेगी आंख*

जनपद में चल रहे हैं अवैध हॉस्पिटलों पर स्वास्थ्य विभाग कब कार्य करेगा और स्वास्थ्य विभाग कब इन हॉस्पिटलों से जागरूक होगा या दिन प्रतिदिन ऐसे हॉस्पिटल में घटना घटती रहेगी अगर अवैध हॉस्पिटलों पर स्वास्थ्य विभाग से बड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो आए दिन घटना घटती रहेंगी और न जाने कितनी जच्चा बच्चा मौत की भेंट चढ़ती रहेगी पूर्व में जब स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवैध हॉस्पिटलों पर कार्यवाही की गई थी तो अवैध हॉस्पिटलों से लगे बड़े-बड़े बैनर हॉस्पिटलों से उतार दिए गए थे आप फिर से स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई तो हॉस्पिटलों पर बड़ी-बड़ी होल्डिंग नजर आने लगी हैं बड़ी-बड़ी डिग्रियों की अवैध हॉस्पिटलों पर होल्डिंग नजर आती है और एक डिग्री पर कैकई हॉस्पिटल चलकर व्यापार कर रहे हैं क्या फिर से स्वास्थ्य विभाग अवैध हॉस्पिटलों को संज्ञान लेगा और पूर्व की भांति अवैध हॉस्पिटलों पर कार्यवाही करेगा या मामले को आनंद-फानन करेगा

बॉक्स *जनपद में चल रहे सैकड़ो अवैध हॉस्पिटल*

बॉक्स *दूसरों की डिग्रियां लगाकर चल रहे हैं हॉस्पिटल*

बॉक्स *होल्डिंग पर लगी हुई डिग्रियों वाले डॉक्टर नहीं आते हॉस्पिटल में नजर*

बॉक्स *अस्पताल में ऑपरेशन के लिए बुलाते हैं दूसरे अस्पतालों के डॉक्टर*

बॉक्स *प्राइवेट हॉस्पिटल में अक्सर होते रहते हैं छोटे-बड़े हादसे*

बॉक्स *क्या पूर्व की भांति इस बार भी स्वास्थ्य विभाग ऐसे हॉस्पिटल पर करेगा बड़ी कार्यवाही*

बॉक्स *दूसरो की डिग्रियों पर कोतवाली देहात में चल रहे हैं अनेक हॉस्पिटल*

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!