उत्तर प्रदेश

वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित की गई

रिपोर्ट बृजपाल प्रजापति

 

आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग के सहयोग से माइक्रोसेफ कंसलटिंग द्वारा विकासखंड कोतवाली जिला बिजनौर में वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें सखी बैंक सखी एफएलसीआरपी समूह सखी कृषि सखी, स्वास्थ्य सखी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक ने प्रतिभा किया। इसमें प्रधानमंत्री जनधन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना सुकन्या समृद्धि योजना, तथा साइबर फ्रॉड अवेयरनेस की जानकारी दी गई। 

 

 

 

 कोतवाली ब्लॉक बिजनौर , डॉ मोनिका देवी सीएम फेलो , श्री मुकेश कुमार ए डी ओ आईएसबी, शशांक गंगल- माइक्रोसेव कंसल्टिंग लखनऊ , इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से विपुल कुमार व् निर्भण सिंह व् आनंद कुमार , लीड बैंक से एलडीएम श्री अखिल कुमार सिंह व् एफएलसी चंद्र भूषण सिंघल व् ओपी सिंह परमार , सीएफएल कोतवाली – आरोह फाउंडेशन से प्रीति व् अर्पिता शर्मा सभी लोग उपस्थित रहे ।

 इस कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि अगर साइबर फ्रॉड की शिकायत करनी हो तो 1930 पर कभी भी 24 घंटे में की जा सकती है और अपने नजदीकी बैंक में भी सूचना दी जा सकती है।

 

 

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!