उत्तर प्रदेश

निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया जा रहा है

धामपुर। ओ. आर. एल. इंटरनेशनल अस्पताल नई दिल्ली के सोजन्य से नाक, कान, गले के मरीज़ो के लिए मेगा कैम्प लगाया जा रहा है। जिसमें कान के पर्दे में छेद, कान में गांठ, नाक की हड्‌डी का बढ़ना या टेडा होना गले में गांठ एवं टोन्सिल और नाक, कान, गले की समस्त बीमारियों का ईलाज निःशुल्क किया जायेगा। इस के अतिरिक्त नाक, कान, गले की जटिल सर्जरी पर विशेष छूट दी जाएगी।

कैम्प की विशेषताऐं :-

* परामर्श निःशुल्क 

* कान के पर्दे की मशीन द्वारा जाँच निःशुल्क

* कान, नाक, गले की Endoscopy द्वारा जाँच निःशुल्क

* सुनाई की मशीन का Trial निःशुल्क 

* समस्त प्रकार की सुनाई की मशीन उपलब्ध है।

* कान की नसो की 800/- रूपये वाली जाँच केवल 400/- रूपये में की जायेगी

* सुनाई की मशीन पर भारी छूट 

* पैथोलॉजी लैब पर 40% की छूट

* दवाइयो पर 20% की छूट

 

स्थान :- ब्रांच ORL international Hospital परी फॉर्म हाउस के सामने मुरादाबाद रोड धामपुर

 

अपना नाम लिखवाने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निम्न नंबरों पर कॉल करे

Tel. No. 01344 358221

Mob. No. 9808088019 , 6397858151

 

Dr Dhirendra Singh Kushwaha

M.B.B.S., M.S., Ε.Ν.Τ.

Functional Endoscopic Sinus Surgery Graz (Austria)

Functional Endoscopic, Sinus and Skull Base Surgery

Adelaide (Australia)

Snoring, OSA Surgery (Singapore)

Drx Teekam Singh 

(D.Pharma)

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!