उत्तर प्रदेश
कोतवाली देहात। एक ग्राम पंचायत में दो ग्राम प्रधानो को मानदेय घोर लापरवाही….
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर । कोतवाली ब्लाक कि पंचायत समसपुर सद्दो मे दो ग्राम प्रधानो के नाम से मानदेय का भुगतान किया गया है, कठोर कार्यवाही न होने से भ्रष्टाचारीयो के होसले बुलंद हो रहे है। ब्लॉक में भ्ष्टाचारियों की आ गई बाढ़ है। ब्लॉक में खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार। जब इस मामले की शिकायत की गई तो वर्तमान सचिव का कहना है कि गलत पेमेंट हो गया था पेमेंट की रिकवरी कराई जाएगी। खंड विकास अधिकारी मनवीर सिंह का कहना है कि पूर्व में रहे सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है।