उत्तर प्रदेश

निलंबित किया गया दिव्यांग किशोर को ठोकर मारने वाला दरोगा, एसपी ने उठाया कड़ा कदम

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर जनपद में दिव्यांग किशोर के साथ गाली-गलाैज करना और ठोकर मारना बढ़ापुर थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक को भारी पड़ गया है। एसपी ने तत्काल प्रभाव से दरोगा प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया। वहीं पूरे मामले की जांच सीओ चांदपुर को सौंप है 7 दिन के अंदर जांच पूरी का रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ उक्त वीडियो में बढ़ापुर थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार अपनी प्राइवेट गाड़ी से उतरते हैं। गाड़ी से उतरने और चलने के अंदाज से जाहिर हो रहा है कि दरोगा प्रमोद कुमार नशे में है।

वीडियो में नजर आ रहा है की गाड़ी से उतरने के बाद दरोगा सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे एक बुजुर्ग और दिव्यांग किशोर के साथ गाली गलौज करते हैं इसके बाद उन्हें वहां से भगा देते हैं सिर्फ इतना ही नहीं दिव्यांग किशोर को दरोगा ने लात मार कर वहां से भगाया। दिव्यांग को ठोकर मारने की वीडियो वायरल हुई तो पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले की जांच सीओ नगीना से कराई।

 

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही एसपी ने दरोगा प्रमोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उधर लोगों में चर्चा है कि उक्त दरोगा काफी चर्चित हैं। उक्त दरोगा पर पहले भी एक गर्भवती महिला को लात मारने का आरोप लग चुका है लेकिन उसे वक्त जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!