Blog
आम के बैग में लटका मिला हेड कांस्टेबल का शव…
ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर
आम के पेड़ से लटका मिला सिपाही का शव मचा हड़कंप।
शेरकोट थाने मे तैनात था सिपाही राहुल चौधरी।
सिपाही का शव आम के पेड़ से लटका मिलने पर विभाग मे मचा हड़कंप।
शेरकोट थाने मे दिन की ड्यूटी करता था मृतक सिपाही।
अफजलगढ़ कालागढ़ रोड पर आम के पेड़ से लटका मिला सिपाही।
पत्नी व बच्चों के साथ अफजलगढ़ थाने मे सरकारी आवास मे रहता था मृतक सिपाही।
पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा।
थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के कालागढ़ रोड का पुरा मामला