उत्तर प्रदेश

बिजनौर। ओवरब्रेज से गिरा ट्रक, चालक समेत दो व्यक्तियों की मौत… नींद की लगी झपकी ने हमेशा के लिए सुला दिया

पुलिस का कहना है कि नींद की झपकी आने के कारण हादसा हो गया। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

 

हिसार से माल लेकर कोटद्वार जा रहा ट्रक मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गांव स्वाहेड़ी के पास फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक चालक और एक यात्री की मौत हो गई।

 

हिसार से माल लेकर कोटद्वार जा रहा ट्रक मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गांव स्वाहेड़ी के पास फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक चालक और एक यात्री की मौत हो गई।

 

बताया गया कि ट्रक हिसार की एक फैक्ट्री से लोहे के पाइप भरकर चालक कोटद्वार जा रहा था। बिजनौर में सेंट मैरी चौराहे के पास पहुंचा तो एक यात्री भी सवार हो गया, जिसे नजीबाबाद जाना था। सोहेड़ी के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से गिर गया।

 

हादसे में चालक और यात्री की मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक की शिनाख्त हरियाणा के जिला रोहतक के गांव महम निवासी वेद प्रकाश (60) पुत्र रामदास के रूप में हुई। यात्री तिलकराम (40) पुत्र गामा सिंह निवासी आदमपुर थाना शहर कोतवाली बिजनौर है। शहर कोतवाल उदय प्रताप ने बताया कि अनुमान है कि नींद की झपकी के चलते हादसा हुआ है।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!