नगीना की जनता मिल सकती है जल्द ही नई सौगात रोजगार के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा परदेस सांसद चंद्रशेखर द्वारा संसद में उठी आवाज़ पर हुआ असर ….
ब्यूरो रिपोर्ट बिजनौर
नगीना की जनता मिल सकती है जल्द ही नई सौगात रोजगार के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा परदेस सांसद चंद्रशेखर द्वारा संसद में उठी आवाज़ पर हुआ असर
जहां 25 वर्षों से बंद पड़ी नगीना सहकारी कताई मिल पर जबकि किसी भी राजनेता ने ध्यान नहीं दे रहा था कई सांसद वह विधायक नगीना में रहे यहां तक राज्य मंत्री का भी दर्जा मौजूदा विधायक जी के पास रहा तथा भारतीय जनता पार्टी जिसकी मौजूदा सरकार राज्य मैं भी तथा केंद्र में भी है उसके बावजूद आज तक रोजगार के बारे में किसी राजनेता न नहीं सोचा और लोगों को अपना घर छोड़कर हरिद्वार गुजरात महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में रोजगार लिए जाना पड़ता है परंतु जब से नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने संसद में आवाज उठाई उसके बाद स ही मौजूदा सरकार हरकत में नजर आ गई है और रोजगार के अवसर लोगों को जल्द ही मिल सकता है नगीना सहकारी कताई मिल में लगभग 1500 मजदूर कार्य करते थे बंद होने के बाद से ही किसी राजनेता ने इस और ध्यान नहीं दिया परंतु नगीना के माननीय सांसद चद्रशेखर आजाद द्वारा आवाज उठाई गई है तब से लग रहा है यह जल्द ही नगीना तथा अन्य आसपास के क्षेत्र के लोगों को अब जल्द ही रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकता है बिजनौर के नगीना वह मेरठ के कताई मिलों की काली पड़ी जमीनों का जल्द ही यूपीसीडा को हस्तांतरित निशुल्क किया जा सकता है
जिससे नगीना आसपास के क्षेत्र के लोगों क रोजगार का अवसर जल्द ही प्राप्त हो सकता है हाल ही में नगीना कताई मिल के कॉलोनी म अवैध रूप से रहने वाले लोगों को हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक एवं प्रबंधक निदशक राजेश कुमार द्वारा जिलाधिकारी बिजनौर को पत्र भेजकर नगीना कताई मील में से वैध कब्जा मुक्त करने के संबंध मैं निर्देशित करते हुए उचित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं तथा मिल प्रशासन वह बिजनौर जिला प्रशासन द्वारा मिल परिसर की भूमि को खाली करने की कवायत जारी है मिल प्रशासन द्वार पिछले डेढ़ महीने से खाली करने के नोटिस भी लगाए जा रहे हैं तथा नगीना तहसील प्रशासन द्वारा भी कई बार नगीना सहकारी कताई मिल की भूमि से अवैध कब्जे को मुक्त करने के लिए नगीना तहसील प्रशासन द्वारा कताई मिल मैं अवैध तरीके से रहने वाले लोगों को सरकारी भूमि को जल्द ही खाली करने का निर्देश भी दिया गया है इस बात से तो यही जाहिर हो रहा है कि अब जल्द ही नगीना कताई मिल की भूमि को खाली करा कर यहां पर अब लघु उद्योग लगाए जा सकते हैं जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलने का अवसर प्राप्त हो सकता है नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के इस प्रयास से नगीना वह आसपास की क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ उठी है सांसद चंद्रशेखर आजाद के इस प्रयास से तथा उत्तर प्रदेश सरकार के इस कार्य से माना जाए तो अब लाखों लोगों को रोजगार के लिए अब प्रदेश नहीं जाना पड़ेगा नगीना सांसद चंद्रशेखर ने संसद में उठाई थी आवाज।