उत्तर प्रदेश

गौशाला में चार पशुओं की मौत जिम्मेदार कौन….

ब्यूरो रिपोर्ट बिजनौर

कोतवाली देहात। विकासखंड कोतवाली देहात की ग्राम पंचायत बेगमपुर चायमल में स्थित गोशाला में शनिवार की रात्रि से रविवार की सुबह तक चार गाय की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि इलाज के अभाव में गायों की मौत हुई है। आरोप है कि चिकित्सक गोशाला पर गायों का उपचार करने के लिए नहीं पहुंचते हैं।मामले में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच कराई जाएगी।
विकासखंड कोतवाली देहात के बेगमपुर चायमल में लगभग 3 वर्ष पूर्व गोशाला की स्थापना की गई थी। केयर टेकर अमर सिंह के अनुसार गोशाला में लगभग 130 पशु है। शनिवार की रात्रि चार गायों की मौत हो गई जिन्हें केयर टेकर अमर सिंह द्वारा दफना दिया गया। सूचना पर ग्राम प्रधान चरण सिंह गोशाला में पहुंचे। अमर सिंह ने बताया कि गोशाला में नौ गायों की तबीयत बेहद खराब है। वे सभी बैठ गई है तथा उनके उठने में समस्या आ रही है।विकासखंड कोतवाली देहात में कई बार पशु चिकित्सा कार्यालय में जाकर सूचना दी गई है लेकिन कोई भी चिकित्सक पशुओं को देखने के लिए नहीं आता है। गोशाला में कई गायों की स्थिति में बेहद दयनीय है। ग्राम प्रधान चरण सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को सूचित किया है लेकिन इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है।चिकित्सकों को प्रतिदिन गायों को देखना चाहिए जिससे गायों की बीमारियों के बारे में पता चल सके। चौकीदार अमर सिंह ने बताया कि गाय बंधी रहती हैं इस कारण भी बीमार हो रही है। यदि गाय चलती फिरती रहे तब उनका शरीर चलता रहता है। चार गायों की मौत होने तथा नौ गायों के मरणासन्न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने गोशाला में समुचित देखभाल करने तथा नियमित रूप से पशु चिकित्सक द्वारा गायों की जांच करने की मांग की है ।
नगीना पशु चिकित्सालय पर नियुक्त पशु चिकित्साधिकारी रजनीश कुमार के पास ही कोतवाली देहात पशु चिकित्सा केंद्र का चार्ज भी है।डॉ रजनीश कुमार ने बताया कि पिछले हफ्ते गायों का टीकाकरण किया गया था।7 जुलाई को गायों को कैंप लगाकर कीड़ों की दवाई दी गई थी।उन्होंने बताया कि गायों की मौत के संबंध में जानकारी नहीं है।पशु चिकित्सकों की एक टीम तुरंत गोशाला भेजी जा रही है। खंड विकास अधिकारी कोतवाली देहात द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!