इलाज बाद में होगा, पहले परिवार की सदस्यता साबित करो,आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए शुरू हुई नई व्यवस्था
इलाज बाद में होगा, पहले परिवार की सदस्यता साबित करो,आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए शुरू हुई नई व्यवस्था
============================
बिजनौर। सरकार ने गरीबों के बेहतर इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना चला रखी है। मगर फर्जीवाड़े के फेर में सही लाभार्थियों को भी इलाज में परेशानी हो रही है। अब आयुष्मान कार्ड धारक मरीज को इलाज से पहले परिवार की सदस्यता दिखानी पड़ रही है। इसके बाद निजी अस्पतालों में इलाज हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पैसे कमाने के चक्कर में कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बना दिए। किसी लाभार्थी का कार्ड किसी दूसरे के नाम जारी कर दिया। जिससे उसके परिवार के सदस्य भी नहीं जुड़े हैं। फर्जी कार्ड से लोग अस्पतालों में इलाज भी करा रहे हैं। इसे रोकने के लिए ही गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके चलते अब मरीज को अस्पताल में इलाज से पहले अपने परिवार का आधार कार्ड या राशन कार्ड दिखाना होगा।
इसके बाद मरीज का अस्पताल में इलाज किया जाएगा। बिना परिवार की सदस्यता दिखाए इलाज नहीं किया जा रहा है। इस बीच मरीज बीमारी से लड़ता रहता है।