शिवालिक नगर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा रामलीला कमेटी नवोदय नगर तथा रामलीला समिति भेल सैक्टर-1 द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव में सम्मिलित हुए
रिपोर्ट तरूण सिंह हरिद्वार
विजय दशमी के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा रामलीला कमेटी नवोदय नगर तथा रामलीला समिति भेल सैक्टर-1 द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव में सम्मिलित हुए और रावण के पुतले पर आग लगाकर दहन किया । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी को
विजयदशमी की बधाई देते हुए कहा कि दशहरा भारत के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है इसी दिन भगवान राम ने बुलाई के प्रतीक दस सिर वाले राक्षस रावण का संहार किया था। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का ही प्रतीक है बुराई किसी भी रूप में हो सकती है जैसे क्रोध, असत्य, बैर, ईर्षा, दुख, आलस्य आदि किसी भी आंतरिक बुराई को खत्म करना भी एक आत्म विजय है।और हमें अपने आप में से बुराई को खत्म कर विजयदशमी के दिन जश्न मनाना चाहिए, यह बुरे आचरण पर अच्छे आचरण की जीत की खुशी में मनाया जाने वाला त्यौहार है ये फसलों के घर आने का जश्न है आज हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि मेरी सोच से या मेरे कर्मों से किसी का बुरा ना हो हम सब मिलजुलकर रहें। इस अवसर पर पवन सैनी, अशोक शर्मा, दीपक नौटियाल, दिनेश पांडे, राधेश्याम सिंह, गौरव ओझा, अश्विनी कुमार, सचिन राणा, संजय वर्मा, अंशुल शर्मा, राजीव, देव विख्यात भाटी, वेदांत चौहान, प्रणय चौरसिया, गौरव गुजर, विरेन्द्र नेगी, रविन्द्र कुमाघर, राम कुमार, मेनपाल सिंह व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।