उत्तर प्रदेश

सफाई कर्मचारी से कोई अन्य कार्य लिया गया तो डीपीआरओ होंगे जिम्मेदार,निदेशक पंचायती राज के पत्र से मचा हड़कंप….?

ब्यूरो रिपोर्ट सूत्र

सफाई कर्मचारी से कोई अन्य कार्य लिया गया तो डीपीआरओ होंगे जिम्मेदार,निदेशक पंचायती राज के पत्र से मचा हड़कंप…?

 

उत्तर प्रदेश लखनऊ 

बताया जाता है कि बहुत से सफाई कर्मचारी जिला मुख्यालय ऑफिस और अधिकारियों के आवास पर तैनात है पंचायती राज विभाग ने इस पर सख्त रुख अपनाया है।बीते दस जुलाई को निदेशक पंचायती राज अटल कुमार राय ने प्रदेश के सभी जिला पंचायतराज अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं सफाई कर्मचारी से अन्य कार्य लिए जा रहे है।इनको अपने तैनाती वाले राजस्व गांव में ही रखे वा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।यदि वह अन्य कही नियोजित होंगे तो सीधे डीपीआरओ जिम्मेदार होंगे।इसका तत्काल कड़ाई से पालन हो।इस पत्र के आते ही अलग काम में लगे सफाई कर्मचारी में हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सुल्तानपुर बिजनौर मुरादाबाद रामपुर संभल मेरठ गाजियाबाद मुजफ्फरनगर सहारनपुर आदि जनपदों में सफाई कर्मचारी आफिसों और उच्च अधिकारियों के आवास व सेक्ट्रियो के मुंशी, खंड विकास अधिकारियो के खाना बनाने मे व उच्च अधिकारीयो की गाडी चलाने में कार्य कर रहे हैं वह सफाई कर्मचारी कभी पंचायतों में सफाई कार्य करने गये ही नहीं है। पंचायत राज निदेशक अटल कुमार राय ने आदेश जारी तो कर दिया है किया आदेश का पालन होगा या नही।?

 

सोसल मीडिया पर पंचायत राज निदेशक का पत्र वायरल…

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!