एकता सेवा सोसाइटी ने एक जरूरत मंद की दस हजार रुपए से मदद की……
रिपोर्ट बृजपाल प्रजापति बिजनौर

एकता सेवा सोसाइटी ने एक जरूरत मंद की दस हजार रुपए से मदद की……
बिजनौर/कोतवाली देहात। गरीबों जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से एकता सेवा सोसाइटी इकाई बिजनौर के कार्यकर्ताओं ने एक जरूरत मंद की मदद के लिए एकता सेवा सोसाइटी प्रबंधक समिति अध्यक्ष आर पी सिंह को जानकारी देकर सोसाइटी से दस हजार रुपए का चैक देकर जरूरत मंद अजपाल की मदद की। एकता सेवा सोसाइटी के द्वारा प्रदेश ओर जनपद बिजनौर में कई प्रकार के सामाजिक कार्य को किया जा रहा है। एकता सेवा सोसाइटी द्वारा गरीब बेटियों की शादी, आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों बीमारी में सहयोग देना, पर्यावरण को देखते हुए वृक्षारोपण कराना, शिक्षा क्षेत्र , महिलाओं को उनके अधिकारोंके बारे में जानकारी देना। अलग-अलग विभिन्न क्षेत्रों में एकता सेवा सोसाइटी कार्य कर रही है। एकता सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष आरपी सिंह ने अपने पदाधिकारी को यह जिम्मेदारी देते हुए अजय पाल को सोसाइटी से सहयोग दिया। इस मौके पर प्रदेश सचिव मोहम्मद अनीस, जिला अध्यक्ष राशिद सलमानी, जिला महासचिव रॉबिन चौधरी, जिला सचिव मोहम्मद एजाज , प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद कासिम आदि एकता सेवा सोसाइटी इकाई बिजनौर के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।