बिजनौर समाचार: किरतपुर थाने में तैनात दो पुलिसकर्मी निलंबित
बिजनौर के थाना किरतपुर में मालखाने के चार्ज को लेकर किरतपुर थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एसपी ने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है।
थाना किरतपुर पर नियुक्त मुख्य आरक्षी राहुल कुमार ने माल मुकदमाती का चार्ज नहीं दिया और स्वेच्छा से अपनी रवानगी ईलाज के लिए सीएचसी किरतपुर करा ली। इतना ही नहीं मालखाने की चाबी भी साथ लेकर चले गए। जिसके चलते एसपी नीरज कुमार जादौन ने मुख्य आरक्षी राहुल कुमार को निलम्बित कर दिया। वहीं थाने पर नियुक्त मुख्य आरक्षी आलोक शर्मा ने हेड मोहर्रिर राहुल कुमार से थाने की सरकारी संपत्ति व डाक के चार्ज का आदान प्रदान नहीं किया। अपने दायित्वों से बचने के लिए बिना अनुमति अनुपस्थित हो गया।
जिसके चलते एसपी ने मुख्य आरक्षी आलोक शर्मा को निलम्बित कर दिया। इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर के सुपुर्द की गई है। वहीं सात दिन में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।