दस हजार की रिश्वत लेते एडीओ पंचायत और कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, संभल में एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
ब्यूरो रिपोर्ट संभल
मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने एडीओ पंचायत और कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एडीओ पर ग्राम पंचायत सचिव का वेतन जारी करने के बदले घूस लेने का आरोप हैं।
बहजोई ब्लॉक में तैनात चंदौसी के गांव आलमपुर कुदैयां निवासी ग्राम पंचायत सचिव सुग्रीव सिंह की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने दस हजार की घूस लेने के आरोप में थाना कैलादेवी के गांव सेहरा निवासी एडीओ पंचायत गुरुदयाल सिंह व थाना कैलादेवी के गांव बमनपुरी कलां निवासी निजी कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश को गिरफ्तार किया।
आरोपियों को लेकर टीम बहजोई कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। बृहस्पतिवार को सुबह करीब दस बजे एंटी करप्शन मुरादाबाद इकाई के इंस्पेक्टर नवल मारवाह के नेतृत्व में टीम बहजोई पहुंच गई। विभागीय औपचारिकता पूरी करने के बाद दोपहर करीब साढ़े बारह बजे टीम ने घूस लेते हुए एडीओ पंचायत व कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया।
टीम आरोपियों को लेकर कोतवाली पहुंची। एंटी करप्शन टीम में आए इंस्पेक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी की ओर से शिकायत मिली थी कि उसका मई व जून माह का वेतन नहीं मिला है, जबकि उसकी ओर से दोनों माह की बॉयोमैट्रिक हाजिरी दर्ज की गई है।
इन दोनों माह में वह विभिन्न प्रशिक्षण व चुनाव डयूटी में भी शामिल हुआ है। वेतन जारी करने को लेकर एडीओ पंचायत की ओर से दस हजार रुपये की घूस की मांग की थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद वह टीम के साथ बहजोई पहुंचे और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह ब्लॉक कार्यालय पहुंच गए।
यहां एडीओ पंचायत के कार्यालय में पहले शिकायतकर्ता की ओर से अपनी बात रखते हुए घूस की रकम की गई। बाद में शिकायत कर्ता के इशारे पर वह अपनी टीम के साथ भी कार्यालय में पहुंच गए और देखा कि घूस की रकम निजी कंप्यूटर ऑपरेटर के हाथ में थी, जो कि एडीओ पंचायत के इशारे पर ली गई थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी जा रही है।