हरिद्वार। तपोवन नगर वार्ड नंबर 45 में लगा गंदगी का अंबार नालियों से निकलकर गंदगी फेंक देते है, नगर निगम कर्मचारी सड़कों पर
रिपोर्ट तरूण सिंह हरिद्वार
नगर निगम हरिद्वार वार्ड नंबर 45
तपोवन नगर ये यह वार्ड नंबर 45 है जो कि नगर निगम का एरिया है और यहां के वर्तमान पार्षद बीजेपी के हैं और नगर निगम का एरिया का यह हाल है नाली का कूड़ा निकाल कर रोड पर रख दिया जाता है और उठाने के लिए नगर निगम की ना ही कोई गाड़ी आती है वही पर कूड़ा फिर नाली के अंदर गिर जाता है नगर निगम के एरिया में साफ सफाई का ध्यान दिया जाता है स्थानीय लोगों को कूड़े की वजह से काफी परेशानियां का सामना करना पढ़ रहा है
लेकिन यहां तो साफ सफाई की बहुत दूर की बात है नाली का ही कूड़ा बाहर रोड पर रख दिया जाता है लेकिन उठाने के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आते है मौके पर देख के अनदेखा कर देते हैं स्थानीय लोगों का कहना है उठाने के लिए बोलते हैं तो आजकल करके बातों को टाल देते हैं कभी कहते हैं कि कूड़ा निकलने वाला उठायेगा कभी कहते हैं गाड़ी वाला उठायेगा फिर कभी यह बोलते हैं कि जिस घर से कूड़ा लिया जाता है तभी कूड़ा उठाया जाएगा नहीं तो कूड़ा नहीं उठाया जाएगा ऐसे में यह देखना है कि नगर निगम का एरिया में कब तक ऐसा हाल चलता रहेगा अब ये देखना है कि नगर निगम के कर्मचारी कब तक कूड़ा उठाने के लिए आते हैं या अभी भी अनदेखा करके चले जाएंगे