उत्तर प्रदेश

सफाई कर्मी ने शासन प्रशासन को गुमराह कर नियुक्ति पाई सूचना का अधिकार से खुलासा.

रिपोर्ट सौरभ त्यागी बिजनौर

सफाई कर्मी ने शासन प्रशासन को गुमराह कर नियुक्ति पाई सूचना का अधिकार से खुलासा…

 

बिजनौर कोतवाली देहात। एशिया के सबसे बड़े विकासखंड कोतवाली में एक सफाई कर्मचारियों ने शासन को गुमराह करके सफाई कर्मचारी पद पर 2008 में न्युक्ति पाई, पूरे मामले का खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता ऋषि त्यागी ने सूचना के अधिकार से किया। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी बिजनौर और सहायक पंचायत आधिकारी विकासखंड कोतवाली को रजिस्टर्ड डाक से भेजी।

पूरा मामला विकासखंड कोतवाली देहात के एक सफाई कर्मचारियों ने वर्ष 2008 में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति पाई और वर्तमान में विकासखंड कोतवाली देहात की एक पंचायत में कार्यरत है। आरटीआई कार्यकर्ता ऋषि त्यागी ने सूचना का अधिकार से यह जानकारी प्राप्त की सफाई कर्मचारी वर्ष 2000 से मार्च 2020 तक होमगार्ड के प्लाटून कमांडर पद पर भी कार्यरत था, जिसमें उसकी शासन के अनुसार 840 रुपए प्रतिमाह मानदेय भी प्राप्त होता था । एक समय में सफाई कर्मचारियों ने वर्ष 2008 से  मार्च 2020 तक मानदेय और वेतनमान प्राप्त कर शासन और प्रशासन को गुमराह करता रहा। पूरे मामले का खुलासा सूचना का अधिकार के अंतर्गत हुआ। इस मामले में जब सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकासखंड कोतवाली से जानकारी चाहिए तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!