रॉबिन चौधरी बने एकता सेवा सोसाइटी के बिजनौर जिला महासचिव….
रिपोर्ट हाजी मौ कासिम बिजनौर

बिजनौर। एकता सेवा सोसाइटी पंजीकृत के प्रदेश अध्यक्ष ने रॉबिन चौधरी को जिला महासचिव बिजनौर नियुक्त किया। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए रॉबिन चौधरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष आर पी सिंह ने जो उन्हें दायित्व दिया है मैं हृदय से इसे स्वीकार करता हूं और प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं। दी गई जिम्मेदारी को मैं ईमानदारी से निभाऊंगा और जनपद बिजनौर में सोसाइटी के जो भी नियम होंगे उनका संपूर्ण पालन करूंगा। मेरा प्रथम लक्ष्य होगा कि गरीबों को सोसाइटी के द्वारा दी जाने वाली योजनाएं जनपद बिजनौर में पर्यावरण को देखते हुए अधिक से अधिक पेड़ों को लगवाना और जो गरीब लोग हैं उनके इलाज की व्यवस्था करवाना मेरा कर्तव्य होगा। रॉबिन चौधरी ने कहा कि जनपद बजनौर में किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा संगठन के द्वारा भ्रष्टाचार को उजागर कर शासन तक पहुंचाने का काम करेंगे। रॉबिन चौधरी कई सामाजिक संगठनों में कार्य कर चुके हैं और समाज सेवा करते रहते हैं।