कोतवाली देहात। पुलिस ने मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल रैफर व्यक्ति को 4 घंटे थाने में बैठा रखा। घायल की हालत बिगड़ने पर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल को भर्ती कराया जहां से उसे पुनः हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस अपने साथ उसे हायर सेंटर तक लेकर गई। पुलिस ने पीड़ित की तैयारी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया तथा दो आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया।
शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी ब्रजवीर पुत्र भागीरथ सिंह अपने घेर में काम कर रहा था। ब्रजवीर का आरोप है कि गांव के ही मयंक गौरव पुत्रगण बेगराज अपने दो अन्य साथियों के साथ हाथों में लाठी डंडे लेकर घेर में आ गए तथा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ब्रजवीर के परिजन घायल ब्रजवीर को लेकर थाने पहुंचे थाने से मजरूम चिट्ठी लेकर पीआरडी मोहम्मद अली को मेडिकल कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली भेजा गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने लगभग 11:30 बजे ब्रजवीर को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था परिजनों को आरोप है कि पुलिस अपने साथ ब्रजवीर को थाने ले गई और घायल ब्रजवीर को थाने में लगभग 4 घंटे तक बैठाऐ रखा। घायल ब्रजवीर की थाने में हालत खराब हो गई जिसके बाद पुलिस के हाथ पैर फूल गए आनन-फानन में पुलिस वाले ब्रजवीर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लिए गए जहां पर चिकित्सक ने ब्रजवीर को हायर सेंटर के लिए पुनः रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।