कोतवाली देहात। मनरेगा के कच्चे कार्यों में फर्जी हाजिरी का बोलबाला
ब्यूरो रिपोर्ट बिजनौर
सार । मनरेगा के कच्चेकार्यों में मनरेगा मजदूरो के द्वारा मनरेगा में फर्जी हाजिरी का बोल वाला नजर आ रहा है, उच्च अधिकारी अगर कोतवाली विकास खंड की ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यों में मजदूरी की हाजिरी की जांच करने के आदेश करे तो बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा निकलेगा। करने का मजदूर में मस्टरोल में नाम किसी का फोटो किसी और का नजर आ रहा है
कोतवाली देहात । एशिया के सबसे बड़े विकासखंड कोतवाली में पिछले माह लगभग 20 मई 2024 से मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायतो में मनरेगा मजदूरों के द्वारा कच्चे कार्यों का काम कराया जा रहा है जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायतो के रोजगार सेवक तकनीकी सहायक प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में कच्चे कार्य करवा रहे हैं संज्ञान में ऐसा आया है कि वहां पर मौजूद मेट रोजगार सेवक तकनीकी सहायक मेट, मनरेगा वेबसाइट पर फर्जी हाजरी लगवा कर काफी बड़ा गोलमाल कर रहे हैं ऐसा भी बताया जा रहा है कि पुराने फोटो को मनरेगा की वेबसाइट के पोर्टल से खींचकर उस पर अपलोड किया जा रहा है जो हाजरी मस्टरोल में होती हैं, उनमें अगर 10 हाजरी लगाई जा रही है तो फोटो में तीन से चार लोगों का फोटो दिखाई देता है वह भी उसमें उनके चेहरे साफ नजर नहीं आते हैं अब सोचने वाली बात यह है कि इस फर्जीवाडे को रोकने के लिए अधिकारी क्या कार्रवाई करेंगे क्योंकि यह एक बड़ा मामला है।