उत्तर प्रदेश

पत्रकार पंकज दक्ष की बहन कमल दक्ष बनी दिल्ली राजकीय सर्वोदय कन्या विधालय की वाइस चेयरपर्सन…

पत्रकार पंकज दक्ष की बहन कमल दक्ष बनी दिल्ली राजकीय सर्वोदय कन्या विधालय की वाइस चेयरपर्सन

 

मायके और ससुराल के संस्कारों से मिली सफलता: नवनिर्वाचित चेयरपर्सन ।

 

नहटौर । राजकीय सर्वोदय कन्या विधालय शाहदरा दिल्ली के विधालय की वाइस चेयरपर्सन बनी कमल दक्ष । 

प्राप्त समाचार के अनुसार बिजनौर नहटौर थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर जलालपुर आसरा निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं दक्ष लोक के मुख्य सम्पादक पंकज कुमार दक्ष की सगी छोटी बहन कमल दक्ष दिल्ली शाहदरा के राजकीय सर्वोदय कन्या विधालय की वाइस चेयरपर्सन बनाई गई है। वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार दक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि कमल दक्ष बहन की शादी नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव अथाई अहीर में श्री इन्द्रपाल सिंह प्रजापति से शादी हुई हैं । उन्होंने बताया कि कुछ वर्षों पहले बहनोई इन्द्रपाल सिंह प्रजापति ने शाहदरा दिल्ली में अपना व्यवसाय शुरू कर दिया। 

श्री पंकज दक्ष ने बताया कि राजकीय सर्वोदय कन्या इण्टर कालेज में मेरी भांजी पढ़ती है। कालेज में अभिभावकों की मीटिंग में मेरी बहन कमल दक्ष शामिल हुआ करती थी। 

 

*कालेज के सदस्यों का चुनाव हुआ और सदस्यों में से ही कमल दक्ष चेयरपर्सन चुनी गई* ।

 

उधर दिल्ली शाहदरा राजकीय सर्वोदय कन्या विधालय की नवनिर्वाचित वाइस चेयरपर्सन कमल दक्ष ने बताया कि राजकीय सर्वोदय कन्या विधालय की कमेटी के सदस्यों को चुनने के लिए अभिभावकों में से नोमिनेशन हुए और वोटिंग हुई , जिनमें से 12 सदस्य चुने गये , उनमें से एक मैं सदस्य चुनी गई। वाइस चेयरपर्सन कमल दक्ष ने बताया कि 12 निवार्चित सदस्यों में से ही वाइस चेयरपर्सन के लिए मुझे सर्वसम्मति से चेयरपर्सन चुना गया। 

 

 

*कालेज में पढ़ाई प्रधानाचार्या करूणा शर्मा के निर्देशन में अच्छी हो रही : चेयरपर्सन कमल दक्ष* 

 

 उन्होंने बताया कि राजकीय सर्वोदय कन्या विधालय की प्रधानाचार्या करूणा शर्मा है और उनके निर्देशन में कालेज में शिक्षक और छात्राएं अनुशासन में रहते हैं । उन्होंने कहा कि कालेज में पढ़ाई भी अच्छी हो रही है। 

 सरकारी कन्या इण्टर कालेज की वाइस चेयरपर्सन कमल दक्ष बहन के बनने पर लख-लख बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी जा रही है , वहीं वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार दक्ष को भी बहन के चेयरपर्सन बनने पर बधाइयां दी जा रही है।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!