
बिजनौर/कोतवाली देहात। भाकियू टिकैत के नेता ने दरोगा पर लगाया गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करने का आरोप। नेता ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर से दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए एक शिकायती पत्र दिया।
दरोगा से बताया जान का खतरा
थाना क्षेत्र के गाँव हरिया वाला निवासी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता अब्दुल गफ्फार ने बिजनौर पुलिस अधीक्षक को दिए गए एक शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि थाने में तैनात दरोगा अनिल राणा उसे बदनाम करने की नीयत से लोगों में यह भ्रम फैलाता है की गफ्फार लोगों को पकड़वाता है। इस प्रकार के मामले जब पीड़ित गफ्फार के संज्ञान में आए तो वह उन लोगों को लेकर दरोगा के सामने पहुंचा लेकिन जब बात झूठ साबित हुई तो दरोगा ने उसके साथ है अभद्र व्यवहार, गाली गलौज व झूठे मुकदमे फसाने की धमकी देने लगा। आरोप है कि दरोगा के द्वारा क्षेत्र में पेड़ों का अवैध कटान पैसे लेकर कराया जाता है इतना ही नहीं दरोगा हर पीड़ित से और हर आरोपी से पैसे लेकर ही आगे काम को अंजाम देता है। आरोप लगाया की दरोगा कहता है कि जो भी पैसा वह लेता है वह ऊपर तक जाता है अब्दुल गफ्फार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दरोगा अनिल राणा की पोस्टिंग मनसा देवी चौकी पर है लेकिन जब से दरोगा थाने में तैनात हुए हैं उन्होंने एक दिन भी है चौकी पर जाना गवारा नहीं समझा इसके चलते चौकी पर धूल जम गई है। लेकिन मनसा देवी क्योंकि की सुध लेने को कोई भी अधिकारी तैयार नहीं दिखाई दे रहा है।




