उत्तर प्रदेश

फर्जी तरीके से अनुकंपा के आधार पर अध्यापक पद की नियुक्ति पाई, तथ्यों को छुपाकर शिक्षा विभाग के साथ धोखाधड़ी.. शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से शिकायत की

रिपोर्ट हाजी मौ. कासिम बिजनौर

बिजनौर/ धामपुर। विकास क्षेत्र अल्ल्हेपुर में अनुकंपा के आधार पर प्राथमिक विद्यालय लतीफपुर में तैनात प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह के संबंध में शिकायतकर्ता ने रजिस्टर्ड डाक के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री पोर्टल व जिला अधिकारी बिजनौर को एक शिकायत कि शिकायत पत्र में बताया कि प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह की नियुक्ति अपने पिताजी बाबूराम के स्वर्गवास के बाद मृतक आश्रित अनुकंपा के आधार पर नौकरी हुई । जब इनकी नियुक्ती हुई थी तो इनकी माता भगवती भी उस समय सरकारी नौकरी के अध्यापक पद पर तैनात थी , और आज वर्तमान में सरकारी अध्यापक पद से रिटायर होकर पेंशन प्राप्त कर रही है जबकि सरकारी आदेश के अनुसार अनुकंपा भर्ती नियमावली 1974 का पांचवा संशोधन नियमावली 1999 (1) यदि इस नियमावली के प्रारंभ होने के पश्चात किसी सरकारी सेवक की सेवा  काल में मृत्यु हो जाती है तो उसके पुत्र, पुत्री ,पत्नी आदि को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं दी जा सकती है। शिकायतकर्ता ने पत्र में बताया की सरकार के आदेशों की धज्जियो को उड़ते हुए वर्तमान प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय लतीफपुर विकासखंड अल्ल्हेपुर धामपुर नियुक्ति दे दी गई। तथ्यों को छुपाते हुए न्युक्ति प्राप्त कर ली । शिकायतकर्ता ने पत्र में बताया कि जो उक्त अध्यापक ने अपनी नियुक्ति के समय शपथ पत्र दिया है उसमें भी तथ्यों को छुपाया गया है। सरकारी नियमों को ताक पर रखकर वर्तमान प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय लतीफपुर विकास क्षेत्र अल्ल्हेपुर धामपुर में कार्य कर रहे हैं और बेसिक शिक्षा विभाग बिजनौर को कई बार शिकायत देने के बाद भी आंखें बंद किए बैठा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि पूर्व में भी कई बार उक्त अध्यापक के नियुक्ति की जांच के लिए कई बड़े-बड़े अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया गया परंतु अधिकारियों और बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में बैठे बड़े-बड़े बाबू जिनका इन ऐसे फर्जी अध्यापक को आशीर्वाद प्राप्त है। विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से अभी तक भी प्रधानाचार्य की नियुक्ति की जांच पर कार्यवाही नहीं की गई। खंड शिक्षा अधिकारी  अल्ल्हेपुर ने अपने एक पत्र में बताया कि प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन जो उन्होंने स्पष्टीकरण दिया है वह अस्वीकार है, और बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर के लिए संबंधित की जांच करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। जो भी संबंधित की नियुक्ति की जांच की जाएगी वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा की जाएगी।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!