उत्तर प्रदेश

होमगार्ड निकला हिस्ट्रीशीटर,19 साल से कर रहा था नौकरी, सामने आई सच्चाई….

होमगार्ड निकला हिस्ट्रीशीटर,19 साल से कर रहा था नौकरी, सामने आई सच्चाई

 

देवरिया।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां एक हिस्ट्रीशीटर होमगार्ड पुलिस की डॉयल 112 की गाड़ी चला रहा था।जांच में जब इसका खुलासा हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।एसपी ने तत्काल प्रभाव से होमगार्ड को डॉयल 112 की गाड़ी से हटाने का निर्देश दिया।सीओ को इस मामले की जांच सौंपी गई है।

 

बता दें कि देवरिया पुलिस द्वारा बदमाशों की निगरानी के लिए चलाये जा रहे अभियान में एक होमगार्ड ही हिस्ट्रीशीटर निकल गया।इस होमगार्ड कमलेश यादव पर गैंगस्टर और अपहरण सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं।कमलेश यादव लगभग 19 साल से यूपी पुलिस में नौकरी कर रहा है,लेकिन कमलेश की क्राइम कुंडली के बारे में देवरिया पुलिस को कानों-कान खबर नहीं लगी।

 

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से हिस्ट्रीशीटर होमगार्ड कमलेश यादव को पुलिस विभाग से हटा दिया और उसके विरुद्ध जांच बिठाते हुए जिला कमांडेंट को पत्र भेज दिया।एसपी के मुताबिक सलेमपुर क्षेत्राधिकारी को मामले की विस्तृत जांच करने और जल्द से जल्द एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

 

कमलेश यादव कई सालों से पुलिस विभाग में ड्यूटी कर रहा था,लेकिन किसी को कमलेश यादव की हकीकत नहीं पता चली।हाल ही में देवरिया के सभी पुलिस स्टेशनों में एक अभियान चला कि जिले के सभी हिस्ट्रीशीटरों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाए।ऐसे में पुलिसकर्मी तमाम हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों का पता लगाने लगे।इसी क्रम में कमलेश यादव का पूरी हकीकत सामने आ गयी।

 

बता दें कि कमलेश यादव जिले के बरहज थाना क्षेत्र के करजहा गांव का रहने वाला है। कमलेश यादव पर बरहज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं,जिसमें हत्या के प्रयास व अपहरण समेत कई मुकदमे हैं। कमलेश यादव 2004 से होमगार्ड के तौर पर काम कर रहा था, लेकिन उसके खिलाफ मामले 2005 में दर्ज किए गए थे।कमलेश की हिस्ट्रीशीट 2006 में खोली गई थी।बरहज थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी कपरवार में हिस्ट्रीशीटरों की सूची में कमलेश यादव का नाम शामिल है।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!