करौंदा चौधर में वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 शिविर आयोजित बिजनौर
रिपोर्ट सौरभ त्यागी बिजनौर

करौंदा चौधर में वित्तीय साक्षरता शिवर आयोजित
बिजनौर/कोतवाली देहात। ब्लॉक कोतवाली देहात की ग्राम पंचायत करौंदा चौधर में पंचायत घर पर आरो फाउंडेशन संस्था की ओर से ग्रामीणों को बैंकिंग योजना और बैंक से लेनदेन की जानकारी दी गई।
आरो फाउंडेशन संस्था ने राष्ट्रीय कृषि और ग्राम विकास बैंक के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर प्रखर सिंह ने नागरिकों को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा उपलब्ध केसीसी के लेनदेन रखने वाले किसानों के लिए तीन प्रतिशत ऋण पर देने की बात कही शासन की कल्याणकारी योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री बीमा योजना की जानकारी दी । आरो फाउंडेशन संस्था की सेंटर इंचार्ज प्रीति ओर टी एस पी तनीशा त्यागी ने किसानों और ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट एटीएम से लेनदेन और बैंकिंग करते समय रखने वाली सावधानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति इकरार अंसारी कपिल त्यागी कमल वीर दिलशाद इरफान शेर अली मुनीष त्यागी हेमराज त्यागी संतराम सैनी ललित कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।।