एकता सेवा सोसाइटी ने जनपद बिजनौर में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच कराने की जिला अधिकारी से मांग की….
रिपोर्ट सौरभ त्यागी बिजनौर

बिजनौर। जनपद में जगह-जगह चल रहे अल्ट्रासाउंड की जांच कराने के लिए एकता सेवा सोसाइटी रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी को एक पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा गया। एकता सेवा सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष आर.पी. सिंह ने बताया कि बताया गया कि जनपद से जानकारी प्राप्त हो रही है कि बिजनौर में कई शहरों में ग्रामीण क्षेत्रों में अल्ट्रासाउंड चल रहे हैं जिनमें अधिकांश लोग टेक्नीशियन कार्य कर रहे हैं जिन लोगों ने अल्ट्रासाउंड सेंटर खोल रखे हैं उसमें एमबीबीएस रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री तो लगी हुई है परंतु उनकी जगह पर टेक्नीशियन कार्य कर रहे हैं और उन्होंने बताया कि जनपद बिजनौर में कई बार देखा गया है कि मेल फीमेल की भी जांच कराई जा रही है जिसमें की शासन प्रशासन द्वारा पूर्व में कई ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद हुए थे और धामपुर में तो एक व्यक्ति ऐसा है जिसका अल्ट्रासाउंड सेंटर भी नहीं है वह कोई छोटी अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर मेल-फीमेल की जांच डोर टू डोर करता है उसको भी पुलिस ने पिछले महीनो में पड़कर जेल भेजा था। सिंह ने आगे बताया कि अभी पूर्व में चांदपुर में फर्जी डिग्री से अल्ट्रासाउंड चल रहा था, जिसकी डिग्री जांच में फर्जी पाई गई है। जिलाधिकारी बिजनौर से एकता सेवा सोसाइटी के प्रबंधक समिति अध्यक्ष ने मांग की है कि जनपद बिजनौर प्रत्येक तहसील में टीम गठित करके सभी अल्ट्रासाउंड की गोपनीय जांच कराई जाए और जांच में जो गलत कृत्य करते पकड़े जाए उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करा कर उनको जेल भेजा जाए।