उत्तर प्रदेश

ग्राम प्रधान में तालाब की साफ सफाई करवाई,

रिपोर्ट देवेंद्र सिंह

कोतवाली देहात। जल संरक्षण और पर्यावरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहे अभियान से प्रेरित होकर ग्राम प्रधान ने ब्लॉक कोतवाली देहात के ग्राम करौंदा चौधर में स्थित धूबिया तालाब की मंगलवार और बुधवार को जेसीबी से साफ सफाई कराई। दो दिन की मेहनत से तालाब की सूरत बदल गई है जो आप फोटो में भी देख सकते हैं। इससे वर्षा जल संरक्षण का प्रयास सार्थक होगा और भूगर्भ पर घटना जल स्तर भी ठीक रहेगा और वहां पर जो तालाब में गंदगी थी वह भी खत्म हो गई है। जल संरक्षण करके भूगर्भ का जल स्तर बढ़ाने में तालाबों का अहम योगदान होता है और तालाबों के चारों ओर पर्यावरण भी हरा भरा रहता है। सरकार के इस अभियान से लोगों ने दिल से प्रशंसा की।

आपको बता दे कि ग्रामीणों की भी मांग थी कि इस तालाब की साफ सफाई करवा कर यहां पर सुंदरीकरण करवाया जाए जिससे जल संरक्षण को बचाया जा सके और पर्यावरण को भी बचाया जा सके।

 

क्या कहती हैं ग्राम प्रधान 

 

हमारे गांव में धूबिया नाम का जो तालाब है इसमें पूरे ग्राम का बरसात का पानी आता था और यह तालाब गंदगी के कारण अट गया था। तालाब की सफाई करवा कर जल संरक्षण का कार्य किया गया है । साफ सफाई कराते हुए तालाब को बचाया गया है इससे गांव का जलस्तर बना रहेगा।

ग्राम प्रधान करौंदा चौधर 

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!