उत्तर प्रदेश

कोतवाली देहात में भारी कीचड़ के कारण इस बार कांवड़ियों को भारी कीचड़ से गुजरना होगा

रिपोर्ट ऋषि त्यागी

कोतवाली देहात।सावन मास की कावड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है।कोतवाली देहात में भारी कीचड़ के कारण इस बार कांवड़ियों को भारी कीचड़ से गुजरना होगा। कावड़ियों की परीक्षा गड्ढों वाली सड़क भी लेगी।

 

22 जुलाई से सावन मास की कावड़ यात्रा शुरू हो रही है।कावड़ यात्रा के दौरान बड़ी तादाद में कांवड़िए कोतवाली देहात से होकर निकलते हैं। कोतवाली देहात में अमरोहा की बाबा बर्फानी समिति द्वारा प्रतिवर्ष तीन दिन भंडारा भी कराया जाता है।इस बार कोतवाली देहात में ओवर ब्रिज निर्माण के चलते भारी कीचड़ फैला हुआ है।कोतवाली देहात से अमरोहा,मुरादाबाद,संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली सहित काफी जनपदों के कावड़िए निकलते हैं।इस बार कांवड़ियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा।कावड़ सेवा समिति से जुड़े सौरभ कुमार ने बताया कि उन्होंने एन एच ए आई के अधिकारियों को कावड़ यात्रा के चलते कोतवाली देहात में व्यवस्था सही करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष चौधरी वीरपाल सिंह, अंशुल शर्मा, मुकेश त्यागी ,बिट्टू ,अंकित विनीत आदि ने बताया कि कई बार कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को चेताया गया है लेकिन काम में तेजी नहीं आई है। मंगलवार शाम को कोतवाली देहात में व्यापारी तथा नागरिक एकत्र हुए और उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कावड़ यात्रा से पूर्व 15 जुलाई तक कांवड़ियों के लिए मार्ग की व्यवस्था करने की मांग की है। इस संबंध में कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर हरप्रीत सिंह ने बताया कि 15 जुलाई से पहले ही कावड़ियों के लिए सुगम मार्ग की व्यवस्था कराई जाएगी। कोतवाली देहात में कीचड़ देखते हुए सफाई कराई गई है।कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए कार्य शुरू कर दिया गया है।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!