उत्तरकाशी

DM का एक्शन MOOD” DM ने किया तहसील का औचक निरीक्षण, गायब मिलें तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित कई अधिकारी,कर्मचारी

ब्यूरो रिपोर्ट बिजनौर

♦️ *जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा तहसील बिजनौर का आकस्मिक निरीक्षण*

 

➡️ *अनुपस्थित मिले तहसीलदार और राजस्व लिपिक, अंकित अग्रवाल ने एसडीएम को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

 

 

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा तहसील बिजनौर का पूर्वान्ह 10.05 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय तहसीलदार न्यायालय खुला मिला परन्तु तहसीलदार एवं उनके पेशकार अनुपस्थित थे। न्यायालय में 02 व्यक्ति डायस पर कार्य करते हुये पाये गये, जिन्होंने अपने नाम क्रमशः श्री सुभाष कुमार एवं श्री मुकेश कुमार बताये। श्री सुभाष कुमार ने बताया कि वह तहसील परिसर में बैठने वाले श्री पवन कुमार एडवोकेट के मुन्शी हैं तथा दूसरे श्री मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि वह कम्प्यूटर आपरेटर हैं। उक्त सम्बन्ध में उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तहसीलदार न्यायालय में किसी सक्षम कर्मचारी के उपस्थित न रहने की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उक्त दोनों कर्मचारियों के सम्बन्ध में जॉच करें कि वह सरकारी कर्मचारी हैं या वाह्य व्यक्ति हैं। यदि यह दोनों कर्मचारी वाह्य व्यक्ति हैं तो इनके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर अवगत करायें।

निरीक्षण के समय राजस्व लिपिक का कक्ष बंद पाया गया। बताया गया कि उपस्थिति पंजिका का रख-रखाव श्रीमती अनीता राजस्व लिपिक द्वारा ही किया जाता है। निरीक्षण के दौरान ही उनके द्वारा कार्यालय का ताला खोला गया। तत्पश्चात कर्मचारियों द्वारा उपस्थिति लगाई गई। इस समय तक भी श्री चेतन स्वरूप वासिल वाकी नवीस, श्री संजीव शर्मा मौहर्रिर जूडिशियल (दिनांक 25-7-2024 से अनुपस्थित), श्री शुभम कुमार ए०एम०जे० (दिनांक 18-7-2024 से अनुपस्थित), श्रीमती बीना रानी टंकक, श्री सुनील कुमार शर्मा रजिस्ट्रार कानूनगो, श्री संजय सिंह ए०डब्लू०बी०एन०, श्री रामधन कनिष्ठ सहायक (चकबन्दी विभाग) अनुपस्थित पाये गये।

निरीक्षण के समय ही श्री अतुल कुमार नायब तहसीलदार उपस्थित मिले तथा श्री अमरपाल सिंह तहसीलदार सदर, श्री फैसल कमर नायब तहसीलदार काफी विलम्ब से आये जबकि श्री चन्द्र प्रकाश नायब तहसीलदार निरीक्षण के समय तक उपस्थित नहीं हुये। बाद में इनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके पास सर्वे कार्यालय का भी प्रभार है, वह सर्वे कार्यालय में उपस्थित थे। इनके न्यायालय कक्ष खुले हुये थे परन्तु उनमें सम्बन्धित ए०आर०के० उपस्थित नहीं पाये गये। निरीक्षण के समय श्री राजेन्द्र सिंह पेशकार न्यायालय उप जिलाधिकारी अनुपस्थित पाये गये। न्यायालय में श्री मनोज कुमार जिनके द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बताया गया उपस्थित पाये गये। उन्होंने उक्त सम्बन्ध में भी को निर्देश दिए उप जिलाधिकारी यह जांच कर लें कि यह सरकारी कर्मचारी हैं या वाह्य कर्मचारी हैं। तहसील परिसर स्थिति आपूर्ति कार्यालय में श्रीमती रश्मि सिंह पूर्ति निरीक्षक, श्री अनुज कुमार पूर्ति निरीक्षक अनुपस्थित पाये गए।

नजारत अनुभाग में श्री गोपाल शरण, श्री अंकुल चौधरी, श्रीमती उषा देवी, श्रीमती सन्तोष देवी, श्री मोहित कुमार, श्री अजीत कुमार, श्रीमती बबीता, एवं श्री देवेन्द्र कुमार चतुर्थ श्रेणी अनुपस्थित पाये गये। राजस्व निरीक्षक कक्ष का निरीक्षण करने पर मौके पर मात्र 02 राजस्व निरीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह एवं श्री निर्देश कुमार उपस्थित पाये गये शेष सभी राजस्व निरीक्षक अनुपस्थित पाये गये। उपस्थित राजस्व निरीक्षकों से उनकी डेली डायरी मांगे जाने पर कोई डायरी प्रस्तुत नहीं की गई, जिससे स्पष्ट होता है कि राजस्व निरीक्षक स्तर पर कोई डायरी नहीं बनाई गई है और न ही उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा राजस्व निरीक्षकों के कार्याे का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है।

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल द्वारा निरीक्षण के दौरान मतदाता पंजीकरण कक्ष में श्री हृद्येश कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय बिजनौर से सम्बद्ध सफाई कर्मचारी कार्यरत होना बताया गया। उन्होंने उक्त सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि इनका सम्बद्धीकरण समाप्त कर इन्हें इनके कार्यालय में भेजा जाये। उपस्थित पंजिकाओं के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि उपस्थिति पंजिकाओं का नियमित रूप से अवलोकन कर उपस्थिति सत्यापित नहीं की जा रही है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है।

 

उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि निरीक्षण के समय उपस्थित होने वाले श्री अतुल कुमार नायब तहसीलदार, श्रीमती अनीता राजस्व लिपिक स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मन्तव्य सहित उपलब्ध करायें तथा तहसीलदार/नायब तहसीलदार, पूर्ति निरीक्षक सहित सभी अनुपस्थिति कर्मचारियों को आज दिनांक 29 जुलाई, 2024 को अनुपस्थित मानते हुए इनके 01 दिन के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाती है। उन्हांेने उप जिलाधिकारी को उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मन्तव्य सहित आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि
Back to top button
error: Content is protected !!