उत्तर प्रदेश
एसडीएम व खाद्य निरीक्षक की टीम ने एक घर में छापा मार कार्यवाही करते हुए कुंतलों रसगुल्ला व मिल्क केक पकड़ा…..
बिजनौर कोतवाली देहात

कोतवाली देहात । नगीना एसडीएम व खाद्य निरीक्षक की टीम ने एक घर में छापा मार कार्यवाही करते हुए कुंतलों रसगुल्ला व मिल्क केक पकड़ा। एसडीएम नगीना व अन्य अधिकारियों की देखरेख में रसगुल्ला व मिल्क केक को नष्ट कराया गया।
शनिवार को एसडीएम नगीना अवनीश त्यागी व खाद्य निरीक्षक की टीम ने कोतवाली कस्बे के हिंदू कॉलोनी मोहल्ले निवासी मोनू जैन के घर में छापे मार कार्यवाही की। मोनू जैन के घर से लगभग 70 टीन सफेद रसगुल्ला व लगभग 20 डब्बे मिल्क केक मिला। टीम ने मिली हुई मिठाई को गांव पित्तानेहडी जिया में जेसीबी से गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया। कार्यवाही के दौरान चीफ संजीव सिंह ,राजीव कुमार ,अनिल कुमार, देवेंद्र सिंह, शवुदपाल नरेश कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार उपनिरीक्षक इंद्रेश व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।