हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार थाना सिडकुल क्षेत्र के नेहरु कालोनी में पुलिस द्वारा चलाया गया सत्यापन अभियान…

रिपोर्ट तरुण सिंह हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार थाना सिडकुल क्षेत्र के नेहरु कालोनी में पुलिस द्वारा चलाया गया सत्यापन अभियान

बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन नहीं कराने वाले 40 मकान मालिको के दस-दस हजार रुपए कुल धनराशि /-₹400000 के कोर्ट चालान किए गए

 

आगामी कावड़ मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेश पर बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल क्षेत्र नेहरु कालोनी में सत्यापन अभियान के क्रम में आज दिनांक-27/06.2024 की प्रात पुलिस द्वारा टीमे बनाकर बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान मकान मालिको के 10-10 हजार के कुल 400000 रूपए के कोर्ट चालान कर चालानी रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है। अभियान के दौरान मकान मालिको को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त किरायेदारो, घरेलू नौकरो व कबाडियो को भी यथाशीघ्र अपना-अपना सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया ।

 

*कार्यवाही का विवरण-*

 

1-कुल कोर्ट चालान (कुल धनराशि /-₹400000)

 

*पुलिस टीम में,1- मनोहर सिंह भण्डारी थानाध्यक्ष थाना सिडकुल

2-उ0नि0 ब्रह्मदत्त बिजलवान चौकी प्रभारी कोर्ट थाना सिडकुल

3-उ0नि0 अनिल बिष्ट थाना सिडकुल

4. उपनिरीक्षक संदीप चौहान थाना सिडकुल ।

5.एडिशनल उपनिरीक्षक सुभाष रावत थाना सिडकुल।

6-महिला उपनिरीक्षक मनीषा नेगी थाना सिडकुल ।

7.महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी थाना सिडकुल 

पुलिस कर्मी अनिल कड़ारी

पुलिस कर्मी संजय तोमर 

व अन्य कर्मचारी शामिल रहें।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!