उत्तर प्रदेश

गौशालाओ में नहीं रखा जा रहा पशुओं का ध्यान आंदोलन की चेतावनी… विश्व हिंदू राष्ट्र सेना प्रांतीय मंत्री ऋषि त्यागी

रिपोर्ट सौरभ त्यागी बिजनौर

कोतवाली देहात। विश्व हिंदू राष्ट्र सेना युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन एक विद्यालय में हुआ। बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई और साथ जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय मंत्री ऋषि त्यागी ने कहा कि जनपद में गोशाला में होने वाली अव्यवस्था को जमीनी स्तर पर देखा जा रहा है। कई गोशालाओं में गोवंश का रहन-सहन ठीक नहीं हो पा रहा है। ऐसी गोशालाओं को चिन्हित किया जा रहा है। उनकी शिकायत शासन को की जाएगी। गोशाला में गोवंश का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। कई संस्थाएं गोशाला के नाम पर सरकार तथा सामाजिक संगठनों से चंदा ले रही हैं तथा उस धन का उपयोग निजी खर्चों में किया जा रहा है। ऐसे गोशाला संचालकों की संगठन द्वारा शिकायत की जाएगी। ऐसी गोशालाओं के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ,अमित राजपूत, यशपाल सिंह, राम अवतार सिंह, बृजपाल सिंह प्रजापति, अर्जुन सिंह, अनिल कुमार, रोहित चौधरी, हेमराज त्यागी आदि मौजूद रहे।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!