उत्तर प्रदेश
गुलदार की समस्या को लेकर कमिश्नर मुरादाबाद से मिले “चौधरी दिगंबर सिंह”
ब्यूरो रिपोर्ट मुरादाबाद

- गुलदार की समस्या को लेकर कमिश्नर मुरादाबाद से मिले “चौधरी दिगंबर सिंह”
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश व डीएम बिजनौर से की बात आईएफएस अधिकारियों से लेकर कंजरवेटर बिजनौर में करेंगे कैंप
आगरा और कानपुर के एक्सपर्ट की टीम को बिजनौर पहुंचने के निर्देश
चौधरी दिगंबर सिंह ने बिजनौर में हो रही गुलदार से जनहानी की घटनाओं से तथा बिजनौर की स्थिति से अवगत कराया आगरा और कानपुर के एक्सपर्ट डॉक्टर की टीम रात में ही रवाना कर बिजनौर पहुंचने के हुए निर्देश यह आदेश मुख्य सचिव एसपी गोयल से वन विभाग के अधिकारियों को करवाए हैं कमिश्नर मुरादाबाद ने खुद कंजरवेटर और बिजनौर जिलाधिकारी से वार्ता कर हर हाल में लगातार हमले कर रहे गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की रिपोर्ट अभिलंब भेजने तथा गुलदार को पकड़ने के लिए आदेशित किया है।