उत्तर प्रदेश

केदारनाथ में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा, बिजनौर और जयपुर में मातम, उजड़ गईं कई परिवारों की गोद..

ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराखंड

केदारनाथ में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा, बिजनौर और जयपुर में मातम, उजड़ गईं कई परिवारों की गोद

केदारनाथ में क्रैश हुए इस हेलिकॉप्टर ने सुबह करीब 5 बजे मस्तूरा गुप्तकाशी से उड़ान भरी थी. इसमें एक पायलट और 6 यात्रियों के साथ कुल 7 लोग इसमें सवार थे. उड़ान के कुछ समय बाद हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. बाद में पता चला कि हेलीकॉप्टर क्रैश होकर गौरीकुंड के जंगल में गिर गया.

 केदारनाथ में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में पायलट समेत सभी 7 सवारों की मौत हो गई. मृतकों में उत्तर प्रदेश के नगीना निवासी एक वरिष्ठ अधिवक्ता की पत्नी और नातिन भी शामिल हैं. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों का परिवार भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है. वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह शुक्रवार को अपनी पत्नी विनोद देवी (67 वर्षीय), नातिन तृष्टि रानी (15 वर्षीय), पोता ईशान (15 वर्षीय) और गौरांश (12 वर्षीय) के साथ केदारनाथ की यात्रा पर गए थे.

पत्नी विनोद देवी और नातिन केदारनाथ जा रहे थे

परिजनों के अनुसार, रविवार की तड़के करीब पांच बजे धर्मपाल सिंह की पत्नी विनोद देवी और नातिन हेलिकॉप्टर में सवार होकर केदारनाथ के लिए जा रहे थे, जबकि धर्मपाल सिंह और परिवार के बाकी सदस्यों को बाद में हेलिकॉप्टर में सवार होकर केदारनाथ जाना था. यही हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया.

 

राजवीर आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल थे

परिवार के मुताबिक, हेलिकॉप्टर क्रैश होने की दुखद सूचना के बाद परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, राजस्थान के जयपुर निवासी राजवीर के घर भी मातम पसर गया है. केदारनाथ हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जयपुर के राजवीर की भी मौत हो गई है. राजवीर आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल थे और उन्होंने 14 साल सेना में अपनी सेवाएं दीं. वह कुछ समय पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे और इसके बाद वह आर्यन कंपनी में एविएशन पायलट के तौर पर जुड़ गए थे. यह भी पता चला कि राजवीर की पत्नी ने 4 महीने पहले ही जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था ।

अनौपचारिक रूप से निधन की जानकारी

एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राजवीर सिंह चौहान सेना में एविएशन में तैनात थे और पिछले साल सितंबर में ही वह रिटायर्ड हुए थे. इसके बाद वह आर्यन कंपनी के साथ जुड़ गए थे. उन्होंने कहा, “परिवार को सूचना मिली है कि एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसमें सात लोग सवार थे. अभी तक परिवार वालों को अनौपचारिक रूप से निधन की जानकारी मिली है. आधिकारिक तौर पर परिवार के पास निधन से जुड़ी कोई सूचना नहीं आई है. राजवीर के रिश्तेदार भी उनके घर पर पहुंच रहे हैं.

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!