एकता सेवा सोसाइटी ने गरीब की बेटी की शादी के लिए दस हजार रुपए से मदद की…
रिपोर्ट सौरभ कुमार

एकता सेवा सोसाइटी ने गरीब की बेटी की शादी के लिए दस हजार रुपए से मदद की…
बिजनौर/कोतवाली देहात । गरीबों जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से एकता सेवा सोसाइटी गरीब परिवार की बेटियों की शादी विवाह करने में हाथ बंटा रही है। वैसे तो लड़कियां हर घर का चिराग होती है लेकिन आज भी कई ऐसे परिवार है जिन्हें आर्थिक परिस्थितियों या अन्य किसी समस्याओं के चलते लड़कियों की शादी करना मुश्किल हो जाता है ऐसे में एकता सेवा सोसाइटी गरीब लड़कियों के विवाह में आर्थिक मदद के लिए आगे आकर हाथ बढ़ा रही है। सोसाइटी ने गरीब बेटी के विवाह के लिए चैक से दस हजार की राशि देकर सहायता की। इतना ही नहीं एकता सेवा सोसाइटी के द्वारा कई प्रकार के सामाजिक कार्य को किया जा रहा है। एकता सेवा समिति के डायरेक्टर आरपी सिंह ने अपने पदाधिकारी को यह जिम्मेदारी देते हुए गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए सोसाइटी से सहयोग धनराशि दी। वहीं संस्था के प्रदेश सचिव मोहम्मद अनीस,जिला अध्यक्ष राशीद सलमानी, इनाम अली अंसारी, मोहम्मद इरफान अंसारी, हाजी मौ कासिम, दिनेश कुमार, बृजपाल प्रजापति, वासिद कुरैशी, कफिल मलिक, शाहरुख मलिक,प्रमोद कुमार, रियासत अंसारी अन्य लोग मौजूद रहे।