उत्तर प्रदेश

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकार उत्पीड़न रोकने और सुरक्षा कानून बनाने को जोरदार तरीके से उठाई मांग। 

रिपोर्ट ऋषि त्यागी

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकार उत्पीड़न रोकने और सुरक्षा कानून बनाने को जोरदार तरीके से उठाई मांग।

-कोतवाली देहात में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

 

कोतवाली देहात, (बिजनौर)। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत खंड विकास कार्यालय कोतवाली देहात के सभा कक्ष में नगीना तहसील इकाई के तत्वाधान में आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पंजीकृत उत्तर प्रदेश की जिला स्तरीय बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न रोकने तथा उनकी सुरक्षा के लिए पारित प्रस्ताव के बाद पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जोरदार तरीके से मांग की गई।

बैठक में मौजूद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर नरेश पाल सिंह ने पत्रकारों को भरोसा देते हुए कहा कि पत्रकार उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

मंडल अध्यक्ष भास्कर ने कहा कि पत्रकार तबे कुचले मजलूम की आवाज बनकर जनहित में कलम चलाएं। पीत पत्रकारिता से बचे और संगठन हित में एक जुट रहें। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉक्टर भानु प्रकाश वर्मा ने गत दिनों स्योहारा के लाइन हाजिर हुए तत्कालीन थाना अध्यक्ष धीरज नगर द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता करने पर साफ तौर पर कहा कि पत्रकार उत्पीड़न किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा। स्योहारा के पत्रकारों से विचार विमर्श करके उनकी सहमति पर संगठन न्याय के लिए लड़ाई लड़ेगा। जरूरत पड़ी तो आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में पत्रकारों पर निरंतर हमले हो रहे हैं तथा उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह पत्रकारों का तुरंत उत्पीड़न बंद करके पत्रकार सुरक्षा कानून बनाएं। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान कोतवाली देहात को सौंपा गया।

बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों का सामूहिक बीमा कराने तथा एकजुट रहकर समाज हित में रचनात्मक कार्य करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।

इसके अलावा बैठक को पुनीत गोयल विश्वास द्विवेदी डॉक्टर राहुल चौधरी यशपाल सिंह वरिष्ठ पत्रकार एम कल्लन कादरी मास्टर महकर तोमर देवेंद्र चौधरी सरदार गुणवंत सिंह विनय कौशिक धर्मेंद्र भुईयार, डा० शमीम अहमद ने संबोधित किया।

इस दौरान जिला कार्यकारिणी में यशपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष, देवेंद्र चौधरी जिला महामंत्री, जहांगीर भारती, जिला मंत्री, परम सिंह को चांदपुर तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया जाने पर मंच से सम्मानित किया गया।

बैठक में नगीना तहसील अध्यक्ष कमल सिंह, तहसील उपाध्यक्ष ऋषि त्यागी, सोहन वीर, वीरेश उर्फ बंटी, विवेक गुप्ता, विनीत कुमार, मनदीप कुमार मनोज डबास अंकित गुप्ता सौरभ त्यागी राशिद कुरैशी मूलचंद चौधरी इंद्र सिंह चौहान शेर सिंह, रवि गांधी शर्मा, डॉ प्रदीप दुबे नवाबुद्दीन रियाज उल हक, चमन भारद्वाज, मनोज एरन, विनय मोहन शर्मा, बृजेश चंद्र शर्मा, नसीम कुरैशी, मन्नान सैफी, सुरेंद्र शर्मा भुनेंद्र शर्मा सुनील नारायण सुनील कुमार बबलू चौहान कौशल शर्मा कर्मेंद्र चौधरी, महेश चंद शर्मा, अनुज चौधरी सरदार सतवेंद्र सिंह डीआर शमीम अहमद फिरोज आलम,मौलाना मोहम्मद शाहिद परविंदर, असरा रुलहक, सतीश चौहान धर्मवीर दिवाकर अमित ठाकुर विजेंद्र शर्मा, अनवर अहमद, संजीव मिश्रा डॉक्टर डा० प्रदीप द्विवेदी आदि पत्रकारों की मौजूदगी रही अध्यक्षता जिला के डॉक्टर भानु प्रकाश वर्मा एवं सफल संचालन जिला महामंत्री मास्टर जितेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन के लिए तहसील नगीना, कोतवाली देहात टीम का आभार जताया गया।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!