तीरंदाजी प्रतियोगिता में देश भर से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बिजनौर आएंगे
कोतवाली देहात।बिजनौर में तीरंदाजी को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।प्रतियोगिता में देश भर से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बिजनौर आएंगे। शीघ्र ही आयोजन की तिथि घोषित की जाएगी।तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव ने बिजनौर में दौराकर संभावनाएं तलाशी।
उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह राणा ग्राम शादीपुर पहुंचे तथा उन्होंने तीरंदाजी के क्षेत्र में संभावनाएं तलाशी।बिजनौर की कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।योगेंद्र सिंह राणा ने पत्रकारों को बताया कि बिजनौर की प्रतिभाओं को तराशने का प्रयास किया जा रहा है।बिजनौर से दो लोगों ने कोच का प्रारंभिक प्रशिक्षण मथुरा में प्राप्त किया है।जनपद में तीरंदाजी को बढ़ावा दिया जाने का प्रयास किया जा रहा है।जनपद में कई विद्यालयों में तीरंदाजी शुरू की गई है । अगले वर्ष के शुरू में बिजनौर में एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराई जाएगी।इसके लिए उन्होंने विवेक कॉलेज पहुंचकर विवेक कॉलेज के मैदान का निरीक्षण किया।योगेंद्र राणा ने बताया कि शीघ्र ही प्रतियोगिता की तिथि घोषित की जाएगी।बिजनौर के खिलाड़ियों में अपार संभावनाएं हैं। इस दौरान तीरंदाजी संघ से जुड़े हितेश शर्मा,अरविंद अहलावत ,गुलशन गुप्ता आदि मौजूद रहे।