उत्तर प्रदेश
फर्जी नियुक्ति में शिक्षा विभाग का स्टेनो निलंबित
फर्जी न्युक्ति में शिक्षा विभाग का स्टेनो सस्पेंड
बलिया। जिला विद्यालय पर्यवेक्षक कार्यालय बलिया के आशु लिपिक (स्टेनो) संजय कुँवर को निलंबित कर दिया गया है। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामताराम पाल की ओर से एक अगस्त को जारी आदेश के स्टेनो संजय कुँवर को फर्जी दस्तावेजों की जांच में सहायता न करने तथा श्रीअमर संस्कृत विद्यालय खेजुरी बलिया में शिक्षक सहायक सहायक वेतन भुगतान जारी किया गया है। प्रकरण में संयुक्त शिक्षा निदेशक (महिला) शिक्षा निदेशालय पासपोर्ट की जांच अधिकारी का नाम दिया गया है।