उत्तर प्रदेश

बिजनौर। इन रास्तों से होगा रोडवेज बसों का संचालन….

इन रास्तों से होगा रोडवेज बसों का संचालन

============================

 

 

बिजनौर से मुरादाबाद आने-जाने वाली रोडवेज बसें झालू, नहटौर, रेहड़, काशीपुर होते हुए मुरादाबाद जाएंगी और आएंगी।

-बिजनौर से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, देहरादून, गाजियाबाद व दिल्ली आने-जाने वाली रोडवेज बस गंगा बैराज होते हुए आएंगी और जाएंगी।

-बिजनौर से हरिद्वार को आने व जाने वाली कांवड़ियों की बसें मण्डावर, नांगल, भागूवाला होते हुए आएंगी और जाएंगी।

इन रास्तों पर पूरी तरह बंद रहेंगे वाहन

-मण्डावली, मोटा महादेव, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, सहसपुर मार्ग पर (कांवड़ियों के वाहनों के अतिरिक्त) सभी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

बिजनौर से चांदपुर, बवनपुरा मार्ग पर भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे

-बिजनौर से नूरपुर, दौलतपुर मार्ग पर भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे

-चिड़ियापुर बॉर्डर से भागूवाला चौकी, वालिया तिराहा कट से मोटा महादेव, नजीबाबाद, कोतवाली देहात, नहटौर, नूरपुर, शिवाला कलां मार्ग पर (कांवड़ियों के वाहनों के अतिरिक्त) सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे ।

-बिजनौर से हरिद्वार जाने वाले सभी मार्गों पर (कांवड़ियों के वाहनों के अतिरिक्त) मालवाहक वाहन पूरी तरह से बंद रहेंगे।

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!