UP: प्रदेश के इस जिले में मंदिर के पुजारी को बना दिया मनरेगा मजदूर, बिना काम कराए ही खाते में भेजते गए रुपये
ब्यूरो रिपोर्ट
महाराजगंज।
घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा विश्वनाथपुर में शिव मंदिर के पुजारी को रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा मजदूर बनाकर सरकारी कागज में हाजिरी भरकर बिना कार्य कराए पैसा भेजा जा रहा था। ये रुपये पुजारी के खाते में ही भेजे भी जा रहे थे। रोजगार सेवर पुजारी को धमका को रूपये ले लिया करता था।
मामला तब प्रकाश में आया जब तंग आकर पुजारी ने ऐसा करने व पैसा देने से मना कर दिया। ये सुन पंचायत मित्र पुजारी से मारपीट पर तैयार हो गया। तब जाकर मामला खुला। पुजारी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष के साथ सीएम से जनता दरबार में कर दी।
ग्राम सभा विश्वनाथपुर में वर्ष 2023-24 में पंचायत मित्र ने मनरेगा द्वारा बिना काम कराए मस्टरोल भरकर मजदूरी का भुगतान एक पुजारी की खाते में करने लगा। आरोप है कि पुजारी को धमका कर खाते में भेजी गई रकम को भी पंचायत मित्र निकाल लेता था।
मारपीट और धमकी देने से डरे पुजारी ने इसकी शिकायत गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से कर दी। मामले की जांच की गई। मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उत्कर्ष कुमार ने पूरे मामले की जांच की।
जिसमें पाया गया की शिकायतकर्ता मंदिर के पुजारी नंदलाल, जिसका कार्ड नंबर 133 है, उक्त कार्ड पर मनरेगा का पैसा बिना कार्य कराए वित्तीय वर्ष 2023-2024 में लगभग 19 हजार रुपये भुगतान के रुप में कियाय गया है। जांच में सत्यता पाई गई है।
उसको विभागीय पत्र जारी कर रिकवरी का आदेश दिया गया है। खंड विकास अधिकारी घुघली अमर नाथ पांडेय ने बताया कि रोजगार सेवक धीरेंद्र कुमार यादव पर कार्रवाई करते हुए पत्र जारी किया गया है। दायित्व से हटाकर रिकवरी का आदेश दिया गया है।