हरिद्वार

समझ लिजिये हरिद्वार जगह जगह बोर्ड पर लगे इन दिशा चिन्हो और QR को, जिन्हे देखने और स्केन करने के बाद नही होगी कावडियों को कोई परेशानी,

हरिद्वार / कावड़ मेला दुनिया के सबसे बड़े मेलों मे स्थान रखता हैं आस्था और श्रद्धा के साथ सावन मे लाखों नही बल्कि करोड़ों भक्तगण हरिद्वार कावड़ लेने पहुँचते हैं, ऐसे मे प्रसाशन को दिन रात यानि चौबीस घंटे सड़को पर जिम्मेदारी के साथ एक कड़ी ड्यूटी देनी पडती हैं, यूँ तो देवभूमि उत्तराखण्ड मे कहीं न कहीं कोई न कोई धार्मिक आयोजन होता ही रहता हैं, लेकिन हरिद्वार का कावड़ मेला प्रसाशन के लिये किसी बड़ी चुनौती से कम नही, समस्त राज्य का पुलिस प्रसाशन आस्था और श्रद्धा का प्रतिक माना जाने वाले इस कावड़ मेले की तमाम तैयारियों मे युद्ध स्तर पर कार्य करता नजर आता हैं, सावन मे चलने वाले इस कावड़ मेले की तैयारी महीनों पहले ही शुरू हो जाती हैं, और बाहर से आने वाले श्रद्धांलुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता हैं, जिसके चलते प्रसाशन द्वारा अलग अलग डिजिटल तकनिकीयों का भी इस्तेमाल किया जाता हैं,

 

आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत यात्रा को सुगम बनाने व शिवभक्तों के मार्गदर्शन के लिये हरिद्वार पुलिस द्वारा हरिद्वार से उत्तर प्रदेश की सीमा तक महत्वपूर्ण डायवर्सन, पार्किंग, वैकल्पिक मार्गों पर फ्लैक्सी बोर्ड लगाए गए।

 

उक्त फ्लैक्सी बोर्डों पर कांवड़ मेले से संबंधित जानकारी अंकित की गई है जिससे किसी भी शिव भक्त को उनकी यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

 

ब्यूरो रिपोर्ट हरिद्वार

Director & chief

उत्तराखंड अभी तक न्यूज़ खबरें छुपता नहीं दिखता है। देशहित सर्वोपरि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!